पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें संजय गांधी पीजीआई के पल्मोनरी मेडिसिन के आईसीयू में भर्ती किया गया है। उन्हें सांस लेने में तकलीफ के साथ ही डायबिटीज व दिल की समस्या है।
11 फरवरी को उन्हें अधिक ऑक्सीजन देने की जरूरत पड़ी। इस पर पल्मोनरी विभाग के आईसीयू में स्थानांतरित कर दिया गया है। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। एसजीपीजीआई के मीडिया प्रभारी ने बताया कि चिकित्सकों की टीम बनाकर पूर्व राज्यपाल की निगरानी की जा रही है।
Comments