साईं आँगन में हुई भक्ति की बारिश

संकट मोचन काली बाड़ी मंदिर में श्री साईं सेवा संस्थान की 16वें स्थापना दिवस पर आयोजित भजन संध्या में राधा कृष्ण के स्वरूप में नृत्य प्रस्तुत करते कलाकार।



साई भक्तों ने बाबा के मंगल स्नान व अभिषेक किया कार्यक्रम की शुरुआत

भजनों पर देर रात तक झूमते रहे भक्त, महाआरती के बाद चखा प्रसाद



103वें समाधि वर्ष के उपलक्ष्य में भक्तों ने संकट मोचन कालीबाड़ी मंदिर में स्थित साई दरबार में बृहस्पतिवार को प्रातः साई भक्तों ने बाबा के मंगल स्नान व अभिषेक से किया और पूजन-अर्चन के बाद कार्यक्रम की शुरुआत हुई।



गोरखपुर। 103वें समाधि वर्ष के उपलक्ष्य में भक्तों ने संकट मोचन कालीबाड़ी मंदिर में स्थित साई मंदिर में बृहस्पतिवार को प्रातः काल पूजन-अर्चन से कार्यक्रम की शुरूआत हुई। देर शाम श्री सांई का गुणगान हुआ। जिसमें भजनों से भक्ति की बारिश की। सांई आंगन में भजनों की इस बारिश में भक्त गोते लगाते रहे। पूजन-अर्चन और आरती से माहौल भक्तिमय रहा। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने शामिल होकर साई बाबा के प्रति अपनी आस्था व श्रद्धा निवेदित की। __ अलसुबह साई भक्तों ने बाबा के मंगल स्नान व अभिषेक से किया। तत्पश्चात आरती-पूजन कर कार्यक्रम की शुरूआत की। इसके बाद शाम को साई आंगन में श्री साई का गुणगान हुआ जिसमें श्री साईं का भजन गाए। गणेश बंदना से भजन संध्या का शुभारंभ हुआ। भजन संध्या में  राधा कृष्ण, गणेश, श्री सांई और शिव परिवार की झांकी आकर्षण का केंद्र रहा। सांई भजनों ने लोगों को झुमने पर मजबूर कर दिया। कलाकारों ने विभिन्न झांकियों के नृत्य प्रस्तुत किया। इनमें राधा कृष्ण के नृत्य के साथ लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। यह सिलसिला शाम सात बजे से शुरू हो कर देर रात तक चली। भजनों की बारिश में देर रात तक भक्त डुबकी लगाते रहे। महाआरती व प्रसाद के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। महाआरती के पश्चात प्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम में महंत रविंदर दास, उपेन्दर तिवारी, हरेन्द्र मिश्रा, पुजारी दीपक पांडेय, हरि गोविन्द सर्राफ, माघवेन्दर गुप्ता, दिनेश, संतोष वर्मा, अखिलेश कश्यप, किशन चंद, अमरजीत, राहुल वर्मा, अशोक कनौजिया, राजेश, अमित, किशन, वेद प्रकाश, महादेव, अभिषेक अग्रहरि आदि लोग मौजूद रहे।

Comments