सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे नरेन्द्रनाथ वर्मा के आवास, स्व धर्मेन्द्रनाथ वर्मा को अर्पित किया श्रृद्धा सुमन


गो


रखपुर
। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नरेन्द्रनाथ वर्मा के बेतियाहाता स्थित आवास पर जाकर उनके पिता स्व धर्मेन्द्रनाथ वर्मा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनके परिवार को सांत्वना देते हुए ढाढ़स बंधाया। उन्होंने कहा कि स्व वर्मा वरिष्ठ अधिवक्ता के रूप में शोषितों एवं वंचितों को न्याय दिलाने के लिए जीवन पर्यन्त कार्य किये। स्व वर्मा महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के उपाध्यक्ष के रूप में महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद तथा स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान किया है। इस अवसर पर मण्डलायुक्त जयन्त नार्लिकर, जिलाधिकारी के0 विजयेन्द्र पाण्डियन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगेन्द्र कुमार एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Comments