कलाकारों ने मुक्ताकाशी मंच व नवनिर्मित प्रेक्षागृह पहुंच कर जांचा मूलभूत सुविधा

खामियों पर भड़के नगर विधायक, बोलें विधानसभा में रखेंगे कलाकारों की बात

नगर विधायक डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल, लोक गायक राकेश श्रीवास्तव, मानवेंद्र त्रिपाठी,  हरिप्रसाद सिंह, डॉ आशीष श्रीवास्तव, शरद मणि त्रिपाठी, अमित सिंह पटेल समेत अनेक कलाकार मौजूद रहे।



गोरखपुर। नगर विधायक डॉक्टर राधा मोहन दास अग्रवाल के नेतृत्व में अपरान्ह 2:00 बजे  नगर के रंगकर्मियों एवं साहित्यकारों ने मुक्ताकाशी मंच एवं प्रोसीनियम थिएटर का निरीक्षण किया। रंगकर्मियों ने मुक्ताकाशी मंच की तकनीकी खामियों की ओर ध्यान दिलाते हुए नगर विधायक से कहा कि मंच पर न तो विंग्स है, ना जनरेटर है और ना तो नाटक के लिए उपयुक्त लाइट, मेकअप रूम में कुर्सियां, शीशे और आलमारी आदि की कोई भी मूलभूत सुविधा नहीं है । मुख्य रोड से मुक्ताकाशी मंच तक कहीं भी मार्गदर्शिका भी नहीं है । मुक्ताकाशी मंच के मंहगे बुकिंग का शहर के रंग कर्मियों ने जोरदार विरोध किया । इसी के साथ कलाकारों का जत्था नगर विधायक के नेतृत्व में प्रोसेनियम थिएटर का अवलोकन भी किया और उसकी खामियों पर भी ध्यान दिलाया। प्रोसीनियम थिएटर में छोटे वाले हाल में नाट्य मंचन के लिए लाइट केविन, साइक्लोरामा, लाइट, माइक, विंग्स आदि कुछ भी ना होने की बात कही। डॉक्टर राधा मोहन दास अग्रवाल ने कलाकारों की बातों को ध्यान से सुना और  विधानसभा में इस बात को रखने का विश्वास दिलाई।

इस अवसर पर शहर के  सारे वरिष्ठ रंगकर्मी और साहित्यकारों की भारी उपस्थिति बनी रही जिसमें रंगकर्मी दीप शर्मा, अशोक महर्षि, श्रीनारायण पांडेय, मानवेंद्र त्रिपाठी,  अजीत प्रताप सिंह, राकेश श्रीवास्तव, हरिप्रसाद सिंह, डॉ आशीष श्रीवास्तव, शरद मणि त्रिपाठी, आसिफ जहिर, अमित सिंह पटेल, डॉ भारत भूषण, गुलाम हसन, उपेंद्र तिवारी, बेचन सिंह पटेल, अजय यादव, विवेक श्रीवास्तव, डॉ देवज्य श्रीवास्तव, जागृति गुप्ता, रीना जायसवाल आदि दर्जनो कलाकार उपस्थित रहे।

Comments