जेसीआई स्वराज ने मातृ शक्तियों को आत्मविश्वास से बोलने के टिप्स सिखाई

जेसीआई स्वराज द्वारा महिलाओं को बिना डरे पूरे आत्मविश्वास से बोलने के टिप्स दी गई। पुनीत अग्रवाल उन्हें बिना डरे पूरे आत्मविश्वास के साथ बड़ी संख्या में लोगों के बीच बोलने के कुछ असरदार टिप्स के बारे में महत्त्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस टिप्स से मातृ शक्तियों को आत्मनिर्भर बनाने में मददगार साबित होगा।



गोरखपुर। जेसीआई स्वराज के तत्वाधान में शनिवार को इफेक्टिव पब्लिक स्पीकिंग ट्रेनिंग का आयोजन फैकेल्टी जेसी एचजीएफ पुनीत अग्रवाल जोन ट्रेनर द्वारा हुआ। 

जिसमें लगभग- 28 महिलाओं ने भाग लिया ट्रेनिंग पार्टनर आईसीए बक्शीपुर रहा। संस्था की अध्यक्षा जेसी वसुंधरा सिंह ने फैकेल्टी का स्वागत बुके देकर किया और संस्था की सचिव जेसी सिल्की अग्रवाल ने सभी सदस्यों व फैकेल्टी का आभार व्यक्त किया। जोन ट्रेनर पुनीत अग्रवाल द्वारा इफेक्टिव पब्लिक स्पीकिंग के चार स्रोत बताए गए व क्लाउड नाइन अति सराहनीय विषय रहा। उक्त जानकारी पीआरओ जेसी डॉ. निशी अग्रवाल ने दी। कार्यक्रम की संयोजिका जेसी आकांक्षा अग्रवाल व जेसी निधि अग्रवाल थी। संस्था की उपाध्यक्षा ट्रेनिंग जेसी डॉक्टर कीर्ति मित्तल द्वारा फैकेल्टी को टोकन ऑफ लव दिया गया।

Comments