गोरखपुर। श्रीरामजन्मभूमि मन्दिर निर्माण हेतु श्रीगोरक्षनाथ मन्दिर के व्यवस्थापक द्वारिका तिवारी द्वारा मन्दिर में आए गणमान्य जनों के सहयोग से 25 लाख 25 हजार 311 रुपए की समर्पण राशि चेक के माध्यम से विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री प्रदीप पांडेय व महानगर उत्तरी के अभियान प्रमुख विष्णु प्रताप सिंह को सौपा।
इस अवसर पर प्रान्त संगठन मंत्री ने कहा कि गोरखनाथ मन्दिर की तीन पीढ़ियों ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ जी, राष्ट्र संत ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ जी और सीएम व गोरक्षपीठाधीश्वर पूज्य योगी आदित्यनाथ ने श्रीरामजन्म भूमि के लिए समय समय पर अपनी महती व अग्रणी भूमिका का निर्वहन किया।जिसका परिणाम है कि आज हिन्दू समाज आनन्द व गर्व की अनुभूति करते हुए मन्दिर निर्माण होते देख रहा है।
Comments