चौरीचौरा के अमर शहीदों की यादें जगा गई नृत्य यात्रा
इन कलाकारों ने किया प्रतिभाग
गोरखपुर। इस 27 किलोमीटर के शहादत नृत्य यात्रा में त्रिशिका गुप्ता, शौर्य गुप्ता, सुवर्णा गंगोली, सक्षम, अक्षिता मिश्रा, श्रेया गुप्ता, शगुन तनीषा चौरसिया, सीमा, गौरी कन्नौजिया, शशि, नित्या, निधि, अंजल, नरेंद्र प्रताप सिंह, रवि यादव, वर्तिका सिंह, विटिका, प्रीति, अंशुका राज, सस्कृति दत्ता, अध्या आश्वजीत, शैलजा सिंह, सलोनी, शशि, रश्मि, सोनी, स्मृति पांडेय, सफ्शी पाल, आयशा पाल, अनु, रुचि कोरी, धर्मेंद्र गुप्ता, आशीष, गुप्ता, अभिषेक, स्वेतांक शुक्ला, मोहित मौर्या, शशिता सिंह, रूपरानी, रणदीप कुमार, वंदना जायसवाल, विवेक सरकार, सान्या, विनीता, रिधान और अभिजीत सिंह शामिल रहे।
जागरूक गोरखपुर ( जागो ) फाउंडेशन की ओर से चौरी चौरा शाहिद स्थल तक की सफर 53 कलाकार नृत्य केे माध्ययम से तय किया। 27 किलोमीटर की दूरी का सफर 53 नृत्य कलाकारों द्वारा शताब्दी वर्ष के तहत गोरखपुर जिला प्रशासन के सहयोग से डाँस रैली निकाली गई।
नृत्य यात्रा 6 मार्च, शनिवार, सुबह 7 बजे जिलाधिकारी कार्यालय से उपजिलाधिकारी राजस्व राजेश कुमार सिंह ने झंडी दिखा रवाना किया।
कुल 27 किलोमीटर तक, 53 नृत्य कलाकारों द्वारा, गोरखपुर से चौरी चौरा शहीद स्मारक स्थल तक डाँस रैली के रूप में आयोजित यह यात्रा अपने आप में बेहद अनूठी रही।
कार्यक्रम के संयोजक अमित सिंह पटेल ने बताया कि देश की सबसे लंबी 27 किलोमीटर की नृत्य यात्रा निकाली गई। यह यात्रा शहीदों की याद में शहादत नृत्य यात्रा की दूरी 53 कलाकारों ने पूरे हर्षोल्लास के साथ तय किया। कार्यक्रम की तैयारीयां में सैकड़ों कलाकारों ने लगातार एक हफ्ते से जी तोड़ मेहनत की। चौरीचौरा शहादत के शताब्दी समारोह पर अमर बलिदानियों को समर्पित यह कार्यक्रम जागो गोरखपुर द्वारा स्थापित किये जा रहे कीर्तिमानों की श्रृंखला में पांचवी कड़ी है।
कार्यक्रम के दौरान पूरे यात्रा मार्ग में 53 कलाकारों ने चौरीचौरा शहादत स्मृति थीम सांग पर क्रमशः नृत्य किया। इस दौरान कलाकारों का जोश देखते ही बन रहा था।
कार्यक्रम जब अपने पड़ाव पहुंचा तो कलाकार भावुक हो उठे। इस दौरान इस नृत्य यात्रा का मार्ग में अनेक सामाजिक संगठनों और कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया और लोगों ने इस अभिनव प्रयास के लिए जागो की टीम की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
ज्ञात हो जागरूक गोरखपुर (जागो) के द्वारा सामाजिक, सांस्कृतिक एवं कला के क्षेत्र में नित्य नूतन अभिनव प्रयोग किये जाते रहे हैं। पूरे कार्यक्रम को जिला प्रशासन के सहयोग से संचालित किया गया| हर काम को सफल बनाने में शासन के अधिकारीगण कर्मचारी गण, सिविल डिफेंस के अधिकारियों और वालंटियर्स के अलावा विवेक श्रीवास्तव, डॉ मनोज जायसवाल, डॉ ऋषभ गोयल, आशीष नंदन सिंह,राहुल शर्मा, धीरज सिंह, शैवाल शंकर, प्रवीन कुमार श्रीवास्तव, श्री नारायण पांडे, शरद मणि त्रिपाठी,प्रणव द्विवेदी शुभम,शैवाल शंकर श्रीवास्तव विजय श्रीवास्तव इत्यादि की उपस्थिति रहे।
Comments