स्वर गुंजन की मनमोहक प्रस्तुति "फुलगेना के आईल बहार हे रसिया"

 


गोरखपुर।  गूँजे स्वर गांव में-स्वर गुंजन की मनमोहक प्रस्तुति "फुलगेना के आईल बहार हे रसिया"  बुधवार को  ग्राम-करौंदी (भलुअनी) में पारंपरिक  फगुआ आयोजित किया गया। जिसमे ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं ने अपनी प्रस्तुति चौताल, डेढ ताल, उलारा और चैती जैसी होली की पारंपरिक विधाओं को प्रस्तुत किया। सखियाँ दोऊ राजकुमार सभा बीचे आये, फुलगेना के आइल बहार हे रसिया गेना लगाल बगिया में, कवने छयलवा के नारि रे सडकिया पे पग पयजनिया बाजे आदि की प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम में गायक के रूप में श्री बिजेंद्र सिंह, रमेश सिंह दीपक, श्याम शुक्ल, शुभम तिवारी, कैलाश शुक्ल, दीनानाथ यादव, दीपक यादव, हारमोनियम पर-प्रीतू प्रीतम, ढोलक पर गोबिंद भारती ने संगत किया। इस अवसर पर मनोज पटेल, संदीप पटेल, अंकज गुप्ता, जवाहरलाल यादव, रमेश उपाध्याय, मनोज तिवारी मंगल और सब्यसाची उपाध्याय उपस्थित रहे। संस्था के अध्यक्ष राकेश उपाध्याय ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी ग्रामीण कलाकारों व गणमान्य लोगों के प्रति आभार प्रकट किया।

Comments