तिवारीपुर क्षेत्र के रहने वाला युवक हुआ लापता ,परिजनों ने थाने पर दी तहरीर
गोरखपुर। तिवारीपुर थाना क्षेत्र के खादिम हुसैन बगिया निवासी आदिल सिद्दीकी पुत्र स्वर्गीय अकरम सिद्दीकी सुबह घर से पढ़ाने के लिए निकले थे लेकिन देर शाम जब वह वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने उनके फोन पर संपर्क करना चाहा तो फोन स्विच ऑफ बताने लगा । काफी खोजबीन के बाद परिजनों ने इस संबंध में तिवारीपुर थाने पर गुमशुदगी दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार तिवारीपुर के रहने वाले आदिल सिद्दीकी आज सुबह 7:30 बजे अपने एक्टिवा बाइक यूपी 53 बी एन 8804 से निकले थे। शाम को 4:00 बजे जब घर वापस नहीं आए तो लोगों ने 1 घंटे तक इंतजार किया इसके बाद उनके फोन पर संपर्क किया तो उनका फोन स्विच ऑफ बता रहा था उनके स्टाफ के लोगों से फोन किया गया तो बताएं कि वह सुबह से आई ही नहीं आदिल सिद्दीकी फन एंड लर्न स्कूल माघी मेडिकल रोड भटहट के पास पढ़ाते हैं प्रतिदिन स्कूल जाते हैं।
Comments