गोरखपुर अग्रवाल महिला समिति तत्वावधान में होली मिलन समारोह का आयोजन आर्य नगर स्थित अग्रवाल भवन में शनिवार को धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान राधा कृष्ण के रास नृत्य के साथ अग्र सखियों ने खेली फूलों की होली। सबसे पहले अध्यक्ष शिखा जैन और अनीता अग्रवाल ने अग्र सखियों का स्वागत अबीर गुलाल से की। कार्यक्रम की शुरूआत अग्रसेन वंदना से की गई। इसके बाद शुरू हुई होली की हुरदंग जिसमें राधा को कृष्ण रिझाते हुए रास की मस्ती में डूबे रहे। इनका साथ अग्र की सखियां दे रहीं थी। रेनू कंदोई, अनीता अग्रवाल और रजनी की अगुवाई में सभी ने नृत्य के साथ पुष्पों की वर्षा कर माहौल को ब्रजमय बना दिया।
स्वागत अध्यक्ष शिखा जैन और सचिव अनिता अग्रवाल ने और धन्यवाद ज्ञापित नीति जैन ने किया।
कार्यक्रम का निर्देशन रेनू कंदोई, अनिता अग्रवाल और रजनी (रोहित) की।
नृत्य की प्रस्तुति निधि, रिचा, शानू, शालू, सोनल, ऋतु, रुचि, रजनी, नेहा और कविता ने की। इसमें शर्मिला, रेशमा, सीमा सिंघल, रुचि सिंघल, सुनीता गुप्ता, स्मिता अग्रवाल, अमिता, संगीता गिरिराज की भी सहभागिता रही।
कार्यक्रम में संस्थापिका अध्यक्ष विमलादास, पूर्व अध्यक्ष अनिता अग्रवाल, नीलिमा अग्रवाल, शोभा अग्रवाल, ललिता अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, अल्पना जैन, रमा जैन, अंजना, अर्चना, पूजा , बबिता, रसना मौजूद रही।
मीडिया प्रभारी नीति जैन ने मीडिया से आए पत्रकार बंधुओं का धन्यवाद ज्ञापन किया।
Comments