जेसीआई गोरखपुर स्वराज द्वारा खेली गई फूलों की होली

गोरखपुर। जेसीआई स्वराज की ओर से शनिवार को होली का कार्यक्रम बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया गया। संस्था की अध्यक्षा जेसी वसुंधरा सिंह ने सभी सदस्यों का स्वागत किया। वह उन्हें प्रकृति को ध्यान में रखते हुए इको फ्रेंडली होली मनाने का आग्रह किया। सभी सदस्यों ने एक दूसरे पर फूल डाले और सब को होली की बधाई दी। इस प्रोग्राम में जेसी सोनी राय, जेसी निशा गोयल, जेसी पायल, जेसी सरिता आदि पचास से अधिक जेसी स्वराज सदस्यों में रंगो के इस खूबसूरत त्योहार को मनाया और साथ ही यह संदेश दिया कि पर्यावरण का ध्यान रखते हुए हम अपनी परम्पराओं के साथ रह सकते है। साथ में जेसीज के बच्चे भी आमंत्रित थे। जिन्होंने इस त्योहार को बिना केमिकल रंगो और उद्दाडता के कैसे मनाया जाय यह भी सीखा। साथ ही गीत संगीत, पारम्परिक होली गीतों के साथ आधुनिक फ़िल्मी गीतों के साथ धूमधाम से सभी ने आनंद उठाया।

Comments