महिलाओं का सम्मान और सुरक्षा ही महिला दिवस की सफलता है : तमाल आचार्या



गोरखपुर। आधारशिला द्वारा महिला दिवस के अवसर पर सोमवार को अध्यक्ष डा रुप कुमार बनर्जी के निर्देश पर संस्था के वरिष्ठ सलाहकार तमाल आचार्या एवं संरक्षक प्रेम नारायण श्रीवास्तव ने अनीता रानी को उसके विशिष्ठ योगदान के लिए सम्मानित किया।

अपने सम्मोधन में तमाल आचार्या ने कहा कि महिलाओं का सम्मान और सुरक्षा ही महिला दिवस की सफलता है।

महिलाओं के हर क्षेत्र मे आगे बढ़ना समाज और देश की उन्नति का परिचायक है।

संरक्षक प्रेम नारायण श्रीवास्तव ने कहा हमें महिलाओं की सुरक्षा देने के साथ उनको आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करना होगा।

विनय शर्मा और युवा नेता विजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा नारी की प्रगति में पुरुष की प्रगति निहित है।

इस अवसर पर उपस्थित श्री मती संगीता राय एवं सारिका राय को समर कैम्प के लिए ढोलक प्रदान किया।

कार्यक्रम में बीआर शुक्ल, विरेन्दर पाल, संगीता त्रिपाठी, विजय कुमार, कु दिव्या, कु दीक्षा भी उपस्थित रही ।

Comments