नृत्य से तय किया चौरी चौरा तक का सफर

निकली भव्य नृत्य यात्रा, 53 कलाकारों ने तय की 27 किलोमीटर की दूरी



गोरखपुर मुख्यालय से चौरी चौरा शहीद स्मारक स्थल तक नृत्य यात्रा निकाली गई। जागरूक गोरखपुर ( जागो ) फाउंडेशन, जिला प्रशासन गोरखपुर के सहयोग से 6 मार्च शनिवार को प्रातः 7 बजे जिलाधिकारी कार्यालय से उप जिलाधिकारी (राजस्व) राजेश कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया। इस 27 किलोमीटर की दूरी को 53 कलाकारों ने नृत्य के माध्यम से तय किया। प्रत्येक कलाकारों ने पांच सौ मीटर की दूरी तय की।



गोरखपुर। मुख्यालय से चौरी चौरा शहीद स्मारक स्थल तक डाँस रैली निकाली गई।

जागरूक गोरखपुर ( जागो ) फाउंडेशन, जिला प्रशासन गोरखपुर के सहयोग से 06 मार्च शनिवार को प्रातः 7 बजे जिलाधिकारी कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यात्रा डीएम कार्यालय से निकलकर शास्त्री चौक, अंबेडकर चौराहा, छात्रसंघ, पैडलेगंज, मोहद्दीपुर, गुरुंग तिराहा देते हुए चौरी चौरा शहीद स्मारक स्थल पर पहुंच कर संपन्न हुई। नृत्य यात्रा को उप जिलाधिकारी (वित्त) राजेश कुमार सिंह द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया गया।



यात्रा के निदेशक अमित पटेल ने बताया कि चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव के अंतर्गत यह नृत्य प्रस्तुत यात्रा देश के वीर सपूतों को समर्पित है। "UP सुपर 53 डांस रिकॉर्ड" जो कि 27 किलोमीटर तक की यात्रा तय की है, इसमें 53 नृत्य कलाकारों द्वारा गोरखपुर से चौरी चौरा शहीद स्मारक स्थल तक डाँस रैली के रूप में निकाली गई। इसमें बाल कलाकार से यूवा कलाकारों तक का एक चैन के बना कर 27 किलोमीटर की दूरी तय की गई है। प्रत्येक रंगकर्मी ने पांच सौ मीटर तक नृत्य की।

कार्यक्रम में डॉ मनोज जायसवाल, डॉ ऋषभ गोयल, आशीष नंदन सिंह, विवेक, राहुल शर्मा, धीरज सिंह, शैवाल शंकर, समाजसेवी प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, श्री नारायण पांडेय, शरद मणि त्रिपाठी, प्रवीण द्विवेदी, शुभम और विजय श्रीवास्तव समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।

Comments