पीठ प्रमुख अवधूत छबीले राम जी ने पूरे विधि विधान से किया पार्थिवेश्वर का पूजन अर्चन
गोरखपुर। फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी तिथि गुरुवार को प्रत्येक वर्ष की भांतिि इस वर्ष भी आश्रम अघोर पीठ ट्रांसपोर्ट नगर में महाशिवरात्रि उत्सव धूमधाम एवं परंपरागत विधि से मनाया गया।
आश्रम के सभी कार्यक्रम के साथ ही साथ परम् पूज्य गुरुदेव अवधूत छबीले राम जी के मृदा से निर्मित पार्थिवेश्वर शिवलिंग का दिव्य श्रृंगार, अभिषेक, महाआरती एवं पूजन किया । पूरा वातावरण भक्तों द्वारा "हर हर महादेव" "जय शिव शंभू" के जयघोष से तथा शंख, डमरु, ढोल नगाड़ा की आवाज से गुंजायमान हो रहा था। पार्थिव शिवलिंग के पूजन के पश्चात गुरुदेव जी ने आश्रम परिसर में स्थित गिरनार पर्वत के प्रारूप का पीठ के उपाध्यक्ष डॉ रूप कुमार बनर्जी सहित तमाम भक्तों के संग " अघोरानाम परो मंत्रो नास्ति तत्व गुरु परम " का जाप करते हुए परिक्रमा किया।
इसके बाद प्रसाद रूप में ठंडई एवम् मिष्ठान्न प्रसाद का वितरण किया गयाl दोपहर में सहभोज का आयोजन हुआ जिसमें शहर एवं दूर-दराज से आए हुए सभी भक्तों ने मिलकर प्रसाद ग्रहण किया।
भक्तों को संबोधित करते हुए परम पूज्य अवधूत छबीले राम ने कहा कि शिव आदि सत्य है। अपने गुरु पर विश्वास रखने से ही सरलता से शिवत्व का बोध हो जाता है एवं सभी मनोकामनाएं समय काल से पूर्ण हो जाती है।
सायंकाल भजन संध्या में आश्रम के भक्तों ने अपनी भजनांजली प्रस्तुत की। तत्पश्चात आरती पूजन किया गया। इसके बाद प्रसाद वितरण किया गया।
Comments