गोरखपुर। रोटरी यूफोरिया क्लब की महिलाओं ने शनिवार को विमेंस डे पार्क स्ट्रीट रेस्टोरेंट में सेलिब्रेसन कार्यक्रम आयोजित किया। इसके अंतर्गत क्लब की सदस्यों ने अपना टैलेंट दिखाया। क्लब मेंबर प्रगति अग्रवाल के द्वारा के कुकीज एंड डिजर्ट्स के ऊपर एक वर्कशॉप आग नाइस की गई। जिसके तहत उन्होंने केक की ड्रेसिंग को किस को सॉफ्ट बनाने के तरीके और उनको ब्यूटीफुल तरीके से प्रेजेंट करने की टेक्निक बताई। साथिया साथ ही साथ केक को कैसे सॉफ्ट और उस्मान जी बनाया जाए और किन कलर्स उनको ब्यूटीफुल बनाया जा सकता है, इस बारे में भी उन्होंने अच्छी जानकारी दी। नंबर ने उनको उनकी बीवी एडवाइसेज को बहुत अप्रिशिएट किया। इसके अतिरिक्त क्लब की ही मेंबर एकता गुप्ता जी ने एक टॉक शो किया। जिसमें उन्होंने समस्त रिलेटेड ब्यूटी प्रोडक्ट्स के यूसेज समर के टाइम पर अपनी स्किन को ध्यान रखने के टिप्स के बारे में बात की इसके अलावा उन्होंने शेयर किया कि हमें अपनी स्क्रीन का हाइड्रेशन बहुत जरूरी है गर्मी में ज्यादा से ज्यादा पानी पिए अपने आप को समय दें क्योंकि महिलाएं ज्यादातर अपने दिनभर की भागदौड़ और परिवार को संभालने के जद्दोजहद ने अपने आप को समय देना भूल जाती है इस महिला दिवस पर आइए हम सब एक प्रतिज्ञा लेकर पहले हम अपने आप को स्वस्थ रखने का इनिशिएटिव लेंगे क्योंकि अगर घर की महिला स्वस्थ है तो सारे परिवार का स्वास्थ्य संभाल सकती है और यदि वह खुद ही अस्वस्थ है और खुद ही अंदर मन से खुश नहीं है तो वह पूरे परिवार को वह खुशी नहीं दे पाएगी कार्यक्रम की इस इनीशिएटिव को क्लब के मेंबर्स दार द्वारा बहुत सपोर्ट किया गया प्रेसिडेंट खुशबू मोदी ने दोनों और टॉक शो के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।
क्लब की ओर से सेक्रेटरी अंजलि, लीला, रिया ने सबको धन्यवाद ज्ञापित किया।
Comments