आज की नारी, सब पर भारी : सुहरिता करीम



गोरखपुर। रोटरी क्लब यूफोरिया के तत्वाधान में सोमवार को विमेंस डे का उत्सव मनाया गया। बलदेव प्लाजा गोलघर स्तिथ फर्जी ढाबा रस्ट्रा में टॉक शो का आयोजन किया गया। जिसमे अतिथि के रूप में शहर की प्रतिष्ठित महिलाओं को आमंत्रित किया गया। जिन्होंने अलग अलग क्षेत्रों में अपनी सेवाएं प्रदान करके अपनी एक अलग पहचान बनाई है। उनके द्वारा मोटिवेशनल स्पीकिंग प्रोग्राम रखा गया था। जिनमें उन्होंने अपने अनुभवों को सबके साथ साझा किया की कैसे उन्होंने पुरुष प्रधान समाज की चुनौतियों को स्वीकार करके अपना एक विशेष स्थान बनाया एवं अपने परिवार के जिम्मेदारियों को निभाते हुए उचायियों की तरफ उड़ान भरी। इसके अलावा उन्होंने अपने अनुभवों के आधार पर उपस्थित महिलाओं के सवालों का ज़बाब एवं उनसे ही समस्याओं का समाधान किया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि शहर की जानी मानी स्त्री रोग विशेषज्ञ डा० सुरहीता करीम, स्टेपिंग स्टोन स्कूल की निदेशक सोनिया गुप्ता, एपीएस आर्ट कल्चरल एकेडमी की ऑनर स्मिता अग्रवाल, प्रतिष्ठित बुटीक 'रागा' की ऑनर स्मिता बथवाल, रंगरेजा ग्रुप रेस्तरां की ऑनर सुप्रिया दिवेदी एवं पेटल ग्लास इंडस्ट्रीज की ऑनर गुंजन उपाध्याय ने महिलाओं को समाज में अपनी मजबूत पकड़ बनाने की राह दिखाते हुए अपने अपने विचार व्यक्त किए।

  • क्लब मेंबर नीना जालान की पुत्री श्रेया जालान ने गणेश वंदना से प्रोग्राम की शुरुआत की।
  • क्लब मेंबर प्रगति अग्रवाल की पुत्री तृषा अग्रवाल ने गिटार प्ले किया।
  • क्लब मेंबर मुग्धा अग्रहरी ने डांस परफॉर्मेंस दिया।
  • मेंबर्स ने केक कटिंग करके विमेंस डे सेलिब्रेट किया।
  • आए हुए गेस्ट्स को टोकन ऑफ लव भी दिया गया।

Comments