योगी सरकार ने बढ़ाई सख्ती : दूसरी बार बिना मास्क पकड़े जाने पर होगा 10 हजार का जुर्माना, फोटो भी सार्वजनिक

सीएम योगी ने कहा कि पहली बार बिना मास्क के पकड़े जाने पर 1,000 रुपये का जुर्माना तथा दूसरी बार बगैर मास्क पकड़े जाने पर 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाए। 10,000 रुपये जुर्माना देने वालों की फोटो को सार्वजनिक करें 


लखनऊ। प्रदेश में सोमवार को 28,287 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। वहीं 10978 मरीजों के डिस्चार्ज होने से थोड़ी राहत भी रही। हालांकि कुल 167 मरीजों की संक्रमण के कारण मौत भी हो गई। प्रदेश में एक्टिव केस अब 2,08,523 हो गए हैं।
वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गृह विभाग को निर्देश दिया है कि पूरे प्रदेश में मास्क के अनिवार्य उपयोग को सख्ती से लागू करें। पहली बार बिना मास्क के पकड़े जाने पर 1,000 रुपये का जुर्माना तथा दूसरी बार बगैर मास्क पकड़े जाने पर 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाए। 10,000 रुपये जुर्माना देने वालों की फोटो को सार्वजनिक करें।

सीएम ने कहा कि इससे लोगों में मास्क पहनने के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। स्वास्थ्य विभाग से जारी रिपोर्ट के अनुसार अब तक कुल 8,79,831 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 6,61,311 संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, कुल 9997 की अब तक मौत हो चुकी है।

सोमवार को लखनऊ में 5897, वाराणसी में 2668, प्रयागराज में 1576, कानपुर नगर में 1365, मेरठ में 911, गाजियाबाद में 827, गोरखपुर में 810, सुल्तानपुर में 715, झांसी में 632, मुजफ्फरनगर में 566, रायबरेली में 548, बलिया में 500 मरीज मिले हैं। जबकि सबसे अधिक 22 मरीजों की मौत लखनऊ में हुई है। इसके अलावा कानपुर नगर में 18, वाराणसी में 10, प्रयागराज में 9 मरीजों की मौत हुई है।
25 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन की दूसरी खेप आज मिलेगी
कोविड संक्रमित मरीजों के इलाज में कारगर माने जा रहे रेमडेसिविर के 25 हजार इंजेक्शन की दूसरी खेप प्रदेश को मंगलवार को मिल जाएगी। इससे पहले भी 25 हजार इंजेक्शन मिल चुके हैं। सरकार को उम्मीद है कि अगले दो-तीन दिनों में इंजेक्शन की पर्याप्त उपलब्धता हो जाएगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद आइसोलेशन में रहते हुए ऑक्सीजन व रेमडेसिविर इंजेक्शन की उपलब्धता की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। सीएम के साथ सोमवार को टीम-11 की हुई वर्चुअल बैठक में बताया गया कि दवा कंपनियों को 2,75,000 रेमडेसिविर इंजेक्शन की डिमांड भेजी गई है। सीएम के आदेश पर अपर मुख्य सचिव एमएसएमई नवनीत सहगल दवा निर्माता कंपनियों से संपर्क में हैं। उन्होंने बताया कि कंपनियां अगले दो से तीन दिनों में आपूर्ति कर देंगी।

Comments