विश्व हिंदू परिषद 13 अप्रैल से मनाएगी चैत्र राम नवमी

महानगर के दोनों जिलों के 20 प्रखंडों में 13 अप्रैल से 29 अप्रैल तक मनाए जाएंगे रामनवमी के कार्यक्रम 

श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के अनुवर्ती क्रम में चलेंगे कार्यक्रम हिंदू समाज में अलख जगाएरखना होगा लक्ष्य

बजरंग दल का शोर प्रशिक्षण वर्ग आर्यम गढ़ में और दुर्गा वाहिनी का प्रशिक्षण वर्ग बस्ती में लगेगा


गोरखपुर। विश्व हिंदू परिषद महानगर के दोनों भाग उत्तरी एवं दक्षिणी की संयुक्त बैठक सरस्वती विद्या मंदिर बालक इंटर कॉलेज के प्रांगण में संपन्न हुई बैठक का शुभारंभ विश्व हिंदू परिषद के प्रांत उपाध्यक्ष डॉ आरती शुक्ला एवं डॉ वीरेंद्र गुप्ता ने दीप प्रज्वलन कर किया बैठक में बतौर वक्ता विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सह संगठन मंत्री श्रीमान परमेश्वर जी रहे बैठक का संचालन एवं प्रस्तावना प्रांत सह संयोजक दुर्गेश त्रिपाठी ने रखी।

बैठक को संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सह संगठन मंत्री श्रीमान परमेश्वर जी ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम और प्रयाग से राम मंदिर आंदोलन अपने पूर्णता की तरफ अग्रसर है आज राम मंदिर पर भव्य मंदिर निर्माण के लिए चलाया गया अभियान विश्व में कीर्तिमान बनाने जा रहा है ऐसे में हम सब हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं का दायित्व और भी बढ़ जाता है आज हमको हिंदू समाज को संगठित करने के साथ-साथ उनको आत्मनिर्भर बनाने की भी आवश्यकता है जिसके लिए बिंदु पर सतत प्रयास करता रहा है और विश्व हिंदू परिषद में भारत नाम से समाज में माताओं बहनों को स्वावलंबी बनाने के लिए योजना चलाई है हम गौ रक्षा के क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रहे हैं परंतु अभी भी गौ रक्षा और संवर्धन की आवश्यकता है जिसके लिए दल विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं की महती भूमिका रहने वाली है आने वाले समय में विश्व हिंदू परिषद गांव गांव में जाकर राम धुन जगाते हुए राम जन्म उत्सव के कार्यक्रम को मनाने वाला है इसलिए प्रत्येक कार्यकर्ता प्रत्येक नगर प्रत्येक गांव की समितियों को राम जन्म उत्सव में पूर्ण कर वहां पर राम जन्मोत्सव कार्यक्रम संपादित कराने के कार्य करेगा प्रत्येक कार्यकर्ता संगठन के रीति नीति से चलते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन कर करेगा और आने वाले समय में विश्व हिंदू परिषद को ऊंचाइयों पर ले जाने का कार्य करेगा इसके लिए हमारे सभी प्रखंडों की समस्त समस्त समितियां पूर्ण होनी चाहिए। 

उन्हें आगे कहा कि विश्व हिंदू परिषद का कार्य अब हिंदू समाज के संगठन मठों मंदिरों की रक्षा गौ माता की रक्षा के साथ-साथ हिंदुओं के स्वाबलंबन की ओर भी होना चाहिए इसके लिए जो भी कार्य करना है वह कार्यकर्ताओं को पूरे मनोयोग से करना चाहिए कार्यक्रम का अध्यक्ष उद्बोधन डॉ वीरेंद्र गुप्ता ने किया।

 कार्यक्रम में मुख्य रूप से विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री समरसता ओम प्रकाश श्रीवास्तव जी उत्तरी भाग के संघचालक प्रभुनाथ जी प्रांत समन्वय प्रमुख विषनु प्रताप सिंह प्रांत विशेष संपर्क प्रमुख डॉ डी के सिंह प्रांत कोषाध्यक्ष गोवर्धन सिंह अशोक सिंह राहुल गुप्ता पंकज मिश्रा माया गुप्ता विनीता पांडे रागिनी श्रीवास्तव रागिनी श्रीवास्तव शिवराज सिंह मुकेश दुआ गंगासागर राय उदयवीर सिंह राकेश पांडे मनोज गौड़ कर्नल ए पी पांडे डॉ हरीश चंद्र यादव Manoj God डॉ राहुल द्विवेदी आंदोलनी समेत नगरों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

कार्यक्रम में गोरखपुर महानग दक्षिणी भाग में जिला संरक्षक अनिल जायसवाल जी जिला उपाध्यक्ष डॉ स्मिता जयसवाल जिला उपाध्यक्ष डॉ अमित सिंह जिला सहमंत्री गंगासागर राय जिला सह मंत्री राजेश गुप्ता जिला सह संयोजक मनीष गुप्ता जिला संयोजक सहआलोक सिंह जिला दुर्गा वाहिनी संयोजिका शुभ्रा सिंह विशेष संपर्क प्रमुख डॉ अजीत पांडे एवं प्रचार प्रमुख का दायित्व मुकेश दुआ को दिया गया 

इसी प्रकार उत्तरी जिले में जिला संरक्षक डॉ कामेश्वर सिंह व डॉ विमल मोदी, अध्यक्ष श्री परमानंद जी, कार्याध्यक्ष डॉ विष्णु नारायण सिंह, मंत्री आरके सिंह, मातृशक्ति संयोजिका रागिनी श्रीवास्तव, बजरंग दल संयोजक श्री अशोक सिंह, धर्म जागरण प्रमुख श्री चंद्रशेवर शर्मा जी घोषित हुए।

Comments