कोविड से निपटने के लिए 19 अधिकारियों की 17 टीम गठित


-मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने एसीएमओ, डीसीएमओ और एनएचएम के अधिकारियों को बांटी जिम्मेदारी

-मरीजों की बढ़ती तादात को देखते हुए जिला स्तर से समन्वय स्थापित कर मदद करेंगी यह टीम

सांस्केतिक तस्वीर

गोरखपुर, 14 अप्रैल 2021। कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। बीमारी की रोकथाम और इलाज में मदद के लिए 19 अधिकारियों की 17 टीम गठित की गयी है। यह टीम ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों और कोविड कमांड सेंटर के समन्वय में रहते हुए हर प्रकार का आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधाकर पांडेय ने अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एसीएमओ), उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी (डीसीएमओ) और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के अधिकारियों के बीच जिम्मेदारियों का वितरण करते हुए पत्र जारी किया है। यह टीम मिशन मोड पर चौबीस घंटे सक्रिय रहेगी। टीम को अलग-अलग प्रकार की जिम्मेदारियां दी गयी हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कोविड की रोकथाम में नियोजित प्रयासों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इसी उद्देश्य से यह टीम गठित की गयी है। कोविड संबंधित प्रशिक्षण, लॉजिस्टिक सप्लाई, नियोजन, ब्लड सैंपलिंग, एक्स-रे जांच और शहरी आरआरटी की जिम्मेदारी एसीएमओ डॉ. नंद कुमार को, जबकि निजी अस्पतालों से समन्वय स्थापित करने व सीरो सर्विलांस का जिम्मा जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. नीरज कुमार पांडेय को दी गयी है। एसीएमओ डॉ. गणेश यादव रेलवे हॉस्पिटल और कोविड कमांड सेंटर से समन्वय स्थापित कर कोविड मरीजों को एल-वन, एल-टू और एल-थ्री अस्पतालों में स्थानांतरित करवाएंगे। उप जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी सुनीता पटेल इंट्रीगेटेड कोविड कंट्रोल कमांड यूनिट की जिम्मेदारी संभाल रही हैं। एसीएमओ डॉ. एके चौधरी सर्विलांस संबंधित जिम्मेदारियों को देखेंगे।

उन्होंने बताया कि डॉ. जेके सिन्हा जोनल इंचार्ज अरबन व ग्रामीण आरआरटी के नोडल अधिकारी की, एसीएमओ डॉ. एएन प्रसाद को 108-102 व एएलएस एंबुलेंस सेवा से समन्वय स्थापित कर मरीजों को स्थानांतरित करने की, एसीएमओ डॉ. एसएन त्रिपाठी को प्रशासनिक कार्य में सहयोग, डीसीएमओ डॉ. एके सिंह को स्पोर्ट कॉलेज के अलावा सैंपलिंग और रिपोर्टिंग की, डीसीएमओ डॉ. दिनेश सिंह को डेथ ऑडिट एवं अपडेशन, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. एके पांडेय को जोनल इंचार्ज अरबन, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एके प्रसाद एवं चेस्ट फिजिशियन डॉ. एएन त्रिगुट को नंदानगर स्थित कोविड के एल-टू अस्पताल की जिम्मेदारी दी गयी है।

सीएमओ ने बताया कि एसीएमओ डॉ. सीमा राय प्रशासनिक कार्य व नॉन कोविड एक्टिविटी, एसीएमओ डॉ. वीके मिश्रा टेलीमेडिसिन, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी केएन बरनवाल शहरी क्षेत्र की सैंपलिंग, जिला कार्यक्रम प्रबंधक पंकज आनंद फैसिलिटी एलॉटमेंट एंड अपडेशन, डीसीपीएम रिपुंजय पांडेय व डीडीएम पवन गुप्ता कांटैक्ट ट्रेसिंग व कांटैक्ट सैम्पलिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे।


सामुदायिक सहयोग से होगा समाधान

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा है कि विभाग अपने स्तर से कोविड की रोकथाम और इलाज में सहयोग का पूरा प्रयास कर रहा है लेकिन बिना सामुदायिक सहयोग के यह प्रयास सफल नहीं हो सकते हैं। लोगों को मॉस्क लगाने, दो गज दूरी का पालन करने, अनावश्यक आवागमन से बचने, हाथों की स्वच्छता, लक्षण दिखने पर जांच करवाने, होम आइसोलेशन के दौरान सतर्क रहने, आरआरटी और सर्विलांस टीम को पूरा सहयोग करने, सैंपलिंग के समय सही नाम, पता व मोबाइल नंबर दर्ज करवाने और बीमारी के दौरान दिक्कत होने पर कोविड कमांड सेंटर की मदद से ही आगे कदम उठाने जैसे नियमों का कड़ाई से पालन करना होगा।

Comments