गोरखपुर में कोरोना का कहर जारी: 24 घंटे में 17 की मौत, पहली बार 1092 मिले पॉजिटिव मरीज

 

गोरखपुर। जिले में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। संक्रमण की रफ्तार इतनी तेज है कि एक दिन में पॉजिटिव मिले लोगों की संख्या 1100 के करीब पहुंच गई है। गुरुवार को 24 घंटे के अंदर 1092 मरीज मिले। 17 मरीजों की मौत भी हुई है। इसमें 12 गोरखपुर जिले के रहने वाले हैं। जबकि पांच अन्य जिलों के निवासी बताए जा रहे हैं। वहीं विभाग ने 24 घंटे के अंदर पोर्टल पर पांच मौत के आंकड़ों को अपलोड किया है। इसके बाद से मृतकों की संख्या 405 पहुंच गई है।

सीएमओ डॉ सुधाकर पांडेय ने बताया कि कोरोना की दोनों लहर में संक्रमण के सभी रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए हैं। संक्रमण के मामले में पहली बार देहात क्षेत्र में शहर के मुकाबले अधिक मरीज मिले हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में गुरुवार को 543 से संक्रमित मिले, जबकि शहरी क्षेत्र में यह संख्या 511 थी। 38 संक्रमित अलग-अलग थाना क्षेत्रों के हैं। इसके बाद से संक्रमितों की संख्या 32707 हो गई है। इसमें 24374 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। करीब 8000 लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं। विभाग के रिपोर्ट के मुताबिक एक्टिव केस का आंकड़ा 7928 पहुंच गया है।

Comments