कोरोना बेकाबू : 24 घंटे में मिले 927 मरीज, नौ की मौत

-517 शहर के हैं जिसमें सर्वाधिक 137 शाहपुर व 130 कैंट क्षेत्र के अलावा गोरखनाथ क्षेत्र में 98 और कोतवाली में 75 संक्रमित मिले

-ग्रामीण क्षेत्र में 345 संक्रमित इसमें चरगांवा में 126 और खोराबार में 90 और अन्य क्षेत्रों से 65 संक्रमित मिले

-शहर के राजेंद्र नगर निवासी 65 व 55 वर्षीय व्यक्ति, जगदीशपुर के 65 वर्षीय व पथरा के 49 वर्षीय व्यक्ति, देवरिया के 46 व 72 वर्षीय पुरुष व 65 वर्षीय महिला, महराजगंज की 36 वर्षीय महिला व संत कबीर नगर के 55 वर्षीय व्यक्ति ने भी अंतिम सांस ली

गोरखपुर। जिले में कोरोना का संक्रमण अब बेकाबू हो गया है। ट्रेसिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट के दावे कागजी होकर रह गए हैं। कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण की रफ्तार दो गुनी अधिक है। रोजाना मिल रहे संक्रमितों की संख्या एक हजार के करीब पहुंच गई है। जबकि पहली लहर में अधिकतम संक्रमितों की संख्या 420 रही थी।

दूसरी लहर में कोरोना संक्रमण का रोजाना नया रिकॉर्ड बन रहा है। 24 घंटे में अब तक सबसे ज्यादा 927 लोग गुरुवार को पाजिटिव आए। इसमें 517 शहर के हैं जिसमें सर्वाधिक 137 शाहपुर व 130 कैंट क्षेत्र के हैं। इसके अलावा गोरखनाथ क्षेत्र में 98 और कोतवाली में 75 संक्रमित मिले। गुरुवार को ग्रामीण क्षेत्र में 345 संक्रमित मिले। इसमें चरगांवा में 126 और खोराबार में 90 संक्रमित शामिल हैं। जिले के अन्य क्षेत्रों से 65 संक्रमित मिले हैं।

इसके साथ ही नौ संक्रमितों की मौत हो गई। इसमें पांच गोरखपुर के थे। शहर के राजेंद्र नगर निवासी 65 व 55 वर्षीय व्यक्ति, जगदीशपुर के 65 वर्षीय व पथरा के 49 वर्षीय व्यक्ति बाबा राघव दास मेडिकल कालेज के कोरोना वार्ड में भर्ती थे। गुरुवार को उनकी मौत हो गई। एक संक्रमित की मुंडेरा बाजार में मौत हुई है। देवरिया के 46 व 72 वर्षीय पुरुष व 65 वर्षीय महिला, महराजगंज की 36 वर्षीय महिला व संत कबीर नगर के 55 वर्षीय व्यक्ति ने भी मेडिकल कालेज में अंतिम सांस ली। हालांकि ये मौतें पोर्टल पर अपलोड न होने से स्वास्थ्य विभाग ने केवल एक मौत की सूचना जारी की है। जिले में संक्रमितों की संख्या 26614 पहुंच गई है। 21835 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 378 की मौत हो चुकी है। 4401 सक्रिय मरीज हैं।

बढ़ रहा संक्रमण, स्वयं बचें और दूसरों को बचाएं

सीएमओ डा. सुधाकर पांडेय ने कहा है कि संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। इसलिए कोविड 19 से बचाव के नियमों का पालन कर स्वयं बचें और दूसरों को भी बचाएं। सतर्कता से ही व्यक्ति, परिवार व समाज सुरक्षित रहेगा। किसी तरह की लापरवाही न बरतें। बहुत जरूरी हो तो ही घर से बाहर निकलें। मास्क लगाएं और शारीरिक दूरी का पालन करें।

Comments