असहाय और भूखें की पेट भरने की तैयारी शुरू, "अन्नपूर्णा रथ" में मिलेंगी निःशुल्क भोजन

कैंसर रोगियों में न्यूट्रीशियन पैक व बृद्धजनों में वस्त्र और मिठाई किया वितरित

असहाय और भूखें की पेट भरने की तैयारी शुरू "प्रयास एक परिवर्तन का" के द्वारा अन्नपूर्णा मुहिम के तहत तिलक मैरिज हॉल के निकट अन्नपूर्णा भोजनालय व भिन्न भिन्न स्थानों पर भोजन वितरण के लिए अन्नपूर्णा रथ की शुरुआत की जा रही, जिसके द्वारा रात्रि में निःशुल्क भोजन वितरण व दिन में रियायती दरों पर चावल, दाल, सब्जी, छोला, राजमा, पुड़ी, हलुआ, तहरी आदि उपलब्ध कराया जाएगा।

 


गोरखपुर। 'प्रयास एक परिवर्तन का" की ओर से शाहपुर स्थित हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल व रिसर्च सेंटर में इलाज करा रहे कैंसर रोगियों में संगीता मल्ल ने न्यूट्रीशियन पैक (जूस, बिस्कुट, केला, संतरा) का वितरण किया। इस अवसर पर यूसुफ, अजय भी उपस्थित रहे। इसी दौरान बड़गो स्थित गोकुल बृद्धाश्रम में वस्त्र और  मिठाई, फल, जूस, रस्क बिस्कुट भी प्रदान किया। कपड़े पाकर बृद्धजनों को काफी खुशी हुई, बृद्धजनों ने प्रयास एक परिवर्तन का, परिवार के सेवा कार्यों व हर माह किये जा रहे सहयोग की सराहना की। संस्था द्वारा हर माह में सहयोग के अलावा वर्ष में 3 बार, होली, दीपावली व में नये वस्त्र व जाड़े में ऊनी कपड़े प्रदान किये जाते हैं। प्रयास एक परिवर्तन का के प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस माह के अन्त तक जरूरतमंदो को भोजन उपलब्ध कराने की अन्नपूर्णा मुहिम के तहत तिलक मैरिज हॉल के निकट अन्नपूर्णा भोजनालय व भिन्न भिन्न स्थानों पर भोजन वितरण के लिए अन्नपूर्णा रथ की शुरुआत की जा रही, जिसके द्वारा रात्रि में निःशुल्क भोजन वितरण व दिन में रियायती दरों पर चावल, दाल, सब्जी, छोला, राजमा, पुड़ी, हलुआ, तहरी आदि उपलब्ध कराया जाएगा। मासिक सेवाओं में सत्यदास विश्वास, मनोज , करुणेश,कृष्ण मुरारी, केदार नाथ, रीता, सीमा, राजेश्वर प्रसाद, सुधीर, ऋतु आदि का सहयोग रहा। सेवाओं में राम सिंह, माला, सुनीता, राम प्रवेश, सुरेन्द्र यादव, अवध गुप्ता, डॉ राजेश, रघुवंश राय, दीना नाथ सिंह, नवीन श्रीवास्तव, यूसुफ, अजय आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही।    

Comments