गोरखपुर: पुलिस मुठभेड़ में शातिर बदमाश को लगी गोली, दो साथी फरार

 


गोरखपुर के शाहपुर इलाके के पादरीबाजार पप्पू कटरा जानकीपुरम मोड़ के पास सोमवार की रात बदमाशों से शाहपुर पुलिस और एसओजी टीम की मुठभेड़ में बदमाश अनूप यादव गोली लगने से घायल हो गया। वहीं अंधेरे का फायदा उठाते हुए दो बदमाश पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए फरार हो गए। 

गोरखपुर के शाहपुर इलाके के पादरीबाजार पप्पू कटरा जानकीपुरम मोड़ के पास सोमवार की रात बदमाशों से शाहपुर पुलिस और एसओजी टीम की मुठभेड़ में बदमाश अनूप यादव गोली लगने से घायल हो गया। वहीं अंधेरे का फायदा उठाते हुए दो बदमाश पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए फरार हो गए। फरार बदमाशों की तलाश में पुलिस टीम को लगा दिया गया है। वहीं घायल को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। उनके दाहिने पैर में गोली लगी है। आरोपित पर लूट, पशु तस्करी समेत 20 मुकदमे दर्ज हैं। वह राजघाट थाने से वांछित चल रहा था। पुलिस ने उसके पास से 32 बोर का पिस्टल, दो खोखा और दो कारतूस बरामद किया है।

जानकारी के मुताबिक, हरसेवकपुरम नंबर दो टोला निवासी अनूप यादव पर गोली मारकर हत्या करने की कोशिश, पशु तस्करी, लूट समेत कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस को सोमवार की रात सूचना मिली कि शातिर बदमाश अनूप अपने कुछ साथियों के साथ कोई वारदात करने के फिराक में है और इस समय वह पप्पू कटरा के पास मौजूद है। 

Comments