स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन का दावा- पहले और अब भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है ऑक्सीजन

सांसों पर संकट: स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन का दावा- पहले और अब भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है ऑक्सीजन, हर किसी को लगाने की जरूरत नहीं

स्वास्थ्य मंत्री ने स्पष्ट किया कि हर किसी को ऑक्सीजन की जरूरत नहीं है। घर में भी इलाज किया जा सकता है। दहशत में यहां-वहां भागने की जरूरत नहीं है।


नई दिल्ली
। देश में जारी कोरोना की दूसरी लहर और ऑक्सीजन के लिए मारामारी के बीच केंद्रीय स्वासथ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि देश में पहले भी पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध थी और अब यह कई स्रोतों से मुहैया कराई जा रही है। उद्योगों और विदेशों से भी यह मंगाई जा रही है। स्टोरेज टैंकर व क्रायोजेनिक टैंकर भी उपलब्ध कराए गए हैं।
डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि यह जरूरी है कि ऑक्सीजन को लेकर लोगों को सही जानकारी भी हो। दहशत के कारण अस्पतालों में भागने की जरूरत नहीं है। जिन्हें जरूरत है उन्हें ऑक्सीजन मिलना चाहिए, लेकिन यह सही नहीं है कि जानकारी के कारण कोई सोच ले कि उसे ऑक्सीजन की जरूरत है।

यहां-वहां न भागें, घर में हो सकते हैं ठीक

केंद्रीय मंत्री ने जनता से अपील की कि वह दहशत में यहां-वहां न भागे। अधिकांश मरीज डॉक्टर के संपर्क में रहकर घर में ठीक हो सकते। मैं यह बात इसलिए नहीं कह रहा हूं कि देश का स्वास्थ्य मंत्री हूं, बल्कि एक डॉक्टर के रूप में कह रहा हूं।

16 करोड़ टीके दिए, 15 करोड़ लगाए जा चुके
स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी कहा कि हम राज्यों को उनके टीकाकरण के प्रदर्शन को देखते हुए वैक्सीन का आवंटन करेंगे। अब तक राज्यों को 16 करोड़ टीके दिए जा चुके हैं। इनमें से 15 करोड़ लगाए जा चुके हैं।  डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि इसका मतलब है कि एक करोड़ डोज अब भी राज्यों के पास बचे हैं। अगले दो तीन दिनों में कुछ लाख डोज और राज्यों तक पहुंच जाएंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिस दिन से टीकाकरण शुरू हुआ है, उसके बाद से एक दिन भी ऐसा नहीं बिता है, जब राज्यों को उनकी क्षमता के अनुसार टीकों की खुराक नहीं दी गई हो।

Comments