लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को प्रातः में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल पहुंच कर उन्होंंने स्वदेशी कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक लगवााई है। इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश को 'कोरोना मुक्त' बनाने हेतु वैक्सीन लेने योग्य सभी लोगों का वैक्सीनेशन हेतु आह्वान करता हूँ। कोविड 19 को सतर्कता बरतनी होगी। किसी भी तरह की लापरवाही कोरोना महामारी को दावत दे सकता है, इसलिए मास्क पहने और दो गज की बनाएं रखे। कोरोना को देश से भागना है तो सावधानी बरतनी होगी। इसके साथ ही आइए, कोरोना के विरुद्ध संघर्ष में हम सभी सहभागी बनें।
Comments