मंगल भवन अमंगल हारी, हरहु नाथ मम संकट भारी

 मंगल भवन अमंगल हारी हरहु नाथ मम संकट भारी के चौपाई के साथ कांहा सेवा संस्थान के तत्वधान में कोरोना से निजात के लिए सुंदरकांड पाठ किया गया।

गोरखपुर। हजारीपुर स्थित कान्हा सेवा संस्थान के कार्यालय पर मंगलवार को सुंदरकांड का आयोजन किया गया। हनुमान जयंती पर्व पर मंगल भवन अमंगल हारी चौपाई के साथ महाबली हनुमान से देश व दुनिया को करुणा से जल मुक्ति देने के लिए सुंदरकांड का पाठ हुआ। प्रातः सबसे पहले हनुमान जी का पूजन अर्चन किया गया तत्पश्चात अपराहन में सत्यनारायण भगवान का कथा आयोजित हुआ। इसके बाद सायं काल में समधुर भजनों के माध्यम से सुंदर-सुंदर पाठ किया गया। इस दौरान माहौल पूरा भक्ति में रहा। भक्त भजनों पर झूमते रहे। कार्यक्रम में कोविड -19 का पूरा ध्यान रखा गया। सोशल डिस्टेंस और मास्क पहने हुए थे। संस्थान के प्रबंधक अनुपम कुमार ने बताया कि विगत कई वर्षों से हनुमान जयंती के महापर्व पर सतनारायण भगवान का कथा पूजन और सुंदरकांड का पाठ किया जाता है क्योंकि इस बार कोरोना महामारी ने अपना आतंक फैला रखा है इस महामारी को जड़ से खत्म करने के लिए हम सभी ने महाबली हनुमान जो अष्ट निध नव निधि के दाता हैं, सुंदरकांड पाठ के माध्यम से देश व दुनिया में इस महामारी से निजात मिले इसकी कामना की गई है। महाबली हनुमान को संकट मोचन भी कहा जाता है। संकट कटे मिटे सब पीरा जो सुमिरे हनुमत बलबीरा यह सब की पीड़ा को दूर करें इसी के देर से आज पूजन अर्चन किया गया है।

कार्यक्रम में मीना पांडेय, अनुपम कुमार, अविनाश कुशवाहा, सिंधु देवी, श्याम सुंदरी देवी, लक्ष्मी देवी, लालमणि, अभिषेक, कान्हा, कृतज्ञ, सुधीर गुप्ता, विजय विश्वकर्मा, अमरदीप गुप्ता शीतल मिश्रा समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

Comments