-युवक दर्द भरी आवाज सुनकर पसीजे सीएमएस, ऑक्सीजन की हुई व्यवस्था
-कोरोना का कहर: घुटनों पर बैठ युवक ने अधिकारी से लगाई गुहार, बोला- 'अब पिता की जान आपके हाथ में है'
युवक का दर्द देखकर थोड़ी देर में सीएमएस पसीजे इसके बाद उसके पिता के लिए ऑक्सीजन सिलिंडर का इंतजाम करवाया। इसके बाद पीड़ित ने राहत की सांस ली। सोशल मिडिया में वायरल हो रहे तस्वीर एवं वीडियो ने बेहतर व्यवस्था के दावों की पोल खोलकर रख दी है। युवक के एक-एक शब्द में सिस्टम की बदहाल व्यवस्था की झलक दिखी। युवक का नाम अर्जुन बताया जा रहा है।
उसके पिता की तबियत खराब हुई तो वह जिला अस्पताल लेकर पहुंचा। लेकिन उसे ऑक्सीजन की व्यवस्था नहीं मिली। यह देखकर युवक परेशान हो गया। वह ऊपरी तल पर सीधी सीएमएस के कार्यालय में पहुंचा। उस सीएमएस कुछ मीडिया कर्मियों से बात कर रहे थे।
इतने में युवक सीएमएस के सामने घुटने टेकते हुए रोने लगा। बिलखते हुए उसने ऑक्सीजन सिलिंडर उपलब्ध कराने की बात कही। इसके बाद सीएमएस ने उसके पिता के लिए ऑक्सीजन सिलिंडर की व्यवस्था की। सीएमएस डॉ. एके राय ने बताया कि युवक के अनुरोध पर तत्काल व्यवस्था कराई गई। मरीजों को बेहतर सुविधा मिले, इसके लिए हर संभव कोशिश जारी है।
Comments