जेसीआई स्वराज के मेगा जांच शिविर में हुआ नि:शुल्क मधुमेह और रक्तचाप की जांच


गोरखपुर। जेसीआई स्वराज के तत्वधान में बुधवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया। जिसके उपलक्ष्य में शहर में कई स्थानों पर नि:शुल्क मधुमेह एवं रक्तचाप जांच  कैंप लगा। गुरु द्वारा मोहद्दीपुर, ओरियन मॉल, सर्राफ रेजिडेंसी, अंबेश्वरी अपार्टमेंट,ऐश्वर्या डायग्नोस्टिक सेंटर, नारायणी नर्सिंग होम, ऑर्चर्ड ग्रीन इत्यादि। जेसीआई गोरखपुर स्वराज अध्यक्षा जेसी वसुंधरा सिंह ने इन कैंपों में लोगों को मधुमेह जैसी बीमारी के बारे में जागरूक करवाया और समय-समय पर इसकी जांच करवाने का अनुरोध किया एवं आहार चार्ट एवं इन बीमारियों से एहतियात बरतने के तरीक़ों के पर्चे भी बाँटे गए। संस्था की सेक्रेटरी जेसी सिल्की अग्रवाल ने बताया की कार्यक्रम में अग्रवाल डायग्नोस्टिक सेंटर, वसुंधरा हेल्थ केयर, ऐश्वर्या डायग्नोस्टिक, पैथकाइंड लैब का विशेष योगदान रहा और उन्होंने सबको कार्यक्रम की बधाई व धन्यवाद ज्ञापित किया। इस प्रोग्राम में सोनी राय, कनिका आनंद, दिशा, कोमलजीत, गरिमा, निशा, पायल, सिंधुजा, निधि तुलसयान, पल्लवी, डॉक्टर कीर्ति, हेतल, तृष्ला मौजूद रहे। यह  जानकारी पीआरओ डॉ निशी अग्रवाल ने दी।

Comments