टेंट व्यापारियों ने लॉक डाउन की समय को लेकर जतायी नाराजगी



गोरखपुर। लॉक डाउन को लेकर सिविल लाइन स्थित वैष्णवी लॉन में वेंडर व्यापारियों की बैठक की गई। जिसमे वेडिंग इंडस्ट्री से जुड़े सभी वेंडर व्यापारी जिसमे टेंट, मैरिज हाउस, लाइट फ्लावर सजावट, डी जे, बैंड, घोड़ी, बग्घी, आर्टिस्ट्स सभी लोग शामिल हुए एवं एकमत से निर्णय लिया गया कि टेंट व्यापार परिवार, जिसमे वैडिंग इंडस्ट्री से जुड़े सभी लोग शामिल हैं के कार्य अति आवश्यक कार्य। की श्रेणी में रखकर कोविड नियमो के तहत कार्य करने की अनुमति दी जाए नहीं तो। कोविड से ज्यादे बहुत बड़ी संख्या में लोग भुखमरी,या कर्ज़ से आत्मग्लानि से मर जायेंगे। सभी लोगों ने निर्णय लिया कि माननीय मुख्यमंत्री जी को जिलाधिकारी के द्वारा एक ज्ञापन सौंपा जाए।

प्रमुख बिंदु

1, टेंट व्यापार परिवार के कार्य को अति आवश्यक कार्य जैसे मेडिकल, दूध, आदि है में सम्मिलित किया जाए।

2, खुले स्थान पर। जगह के सापेक्ष संख्या की अनुमति कोविड नियमो का सावधानी बरततें हुए की दी जाए।

3, रात्रि कर्फ्यू का कहीं कोई लाभ मिलने का औचित्य हो तो ही इसको रात्रि 11बजे से मॉर्निग 7 बजे करा जाए। कर्फ्यू में वैडिंग इंडस्ट्री के लोगों एवं उनके सामान के परिवहन की अनुमति हो कुछ ऐसे सुचारू क्लियर व्यवस्था हो की उनको कोई भी दिक्कत नहीं हो।


सभी लोगों को अपनी अपने परिवार की अपने गेस्ट की पूरी चिंता है और कोविड नियमो के अनुसार करना चाहते हैं। आयोजक जिसके वहा फंक्शन है वहीं होंगे हम नहीं हम एवं हमारे सदस्य। को गाइड लाइन होगी उसका पालन कारनेगे ,एक समय पर जो संख्या की अनुमति होगी उतने ही लोगों की व्यवस्था देंगे।

ये वेडिंग इंडस्ट्री, टेंट व्यापार। होटल एवं बैंक्वेट हॉल से हटकर है हमे रोज लगाना सजाना एवं समेट कर ले जाना होता है एवं हमारे ज्यादेतर कार्यक्रम खुले स्थान पर आयोजित होते हैं जोकि मैरिज हाउस,या पूरा खुले मैदान होता है सादर अनुरोध है कि तत्काल राहत दी जाए। इस मीटिंग में विजय खेमका, संजय शिलांकुर, रहमान जी, राजेश छापड़िया, महेश गर्ग, अजीत श्रीवास्तवा , आदि अन्य लोग शामिल हुए।

Comments