कोविड संक्रमित गर्भवती को निजी अस्पताल ने लौटाया, सांसद रवि किशन की मदद से मेडिकल कॉलेज में हुआ प्रसव
असहाय परिजनों ने सदर सांसद रवि किशन शुक्ला की हेल्पलाइन पर कॉल कर मदद मांगी। सांसद के आग्रह पर प्रसव पीड़िता को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ वानी आदित्य ने सीजेरियन के जरिए प्रसव कराया।
गोरखपुर। जिले में कोविड संक्रमित गर्भवती की हालत बिगड़ने पर निजी अस्पताल के चिकित्सकों ने प्रसव कराने में असमर्थता जाहिर करते हुए डिस्चार्ज कर दिया। असहाय परिजनों ने सदर सांसद रवि किशन शुक्ला की हेल्पलाइन पर कॉल कर मदद मांगी। सांसद के आग्रह पर प्रसव पीड़िता को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ वानी आदित्य ने सीजेरियन के जरिए प्रसव कराया। हालाकि नवजात शिशु भी कोविड पॉजिटिव है, जच्चा बच्चा को देखरेख में रखा गया है।
सांसद रवि किशन शुक्ला की हेल्पलाइन पर शुक्रवार की रात में देवरिया निवासी प्रगति मिश्रा के परजिनों का फोन आया। उन्होंने बताया कि प्रगति कोविड पॉजिटिव हैं, गर्भवती हैं और उन्हें प्रसव पीड़ा हो रही है। प्रसव के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन हालत बिगड़ने पर चिकित्सकों ने प्रसव कराने से मना कर दिया।
परिजनों ने सांसद से मदद मांगी। सांसद रवि किशन शुक्ला ने तत्काल बीआरडी मेडिकल कॉलेज की स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की अध्यक्ष डॉ. वानी को फोन कर पीड़िता की हर संभव मदद करने का आग्रह किया। उनकी सिफारिश पर प्रगति को भर्ती कर इलाज शुरू किया गया।
डा. वानी की देखरेख में प्रगति ने सीजेरियन के जरिए बेटे को जन्म दिया। डा. वानी ने जानकारी दी कि जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित हैं लेकिन नवजात भी कोविड पॉजिटिव है। सांसद रवि किशन ने डॉ. वानी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस संकट के समय में मानवीय संवेदना की बेहतरीन मिसाल बीआरडी मेडिकल कॉलेज के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग ने पेश की है।
सांसद ने कहा कि कोरोना का रिकवरी रेट 93 फीसदी है। लोग लगातार ठीक हो रहे हैं। इस महामारी से लड़ने और जीतने का भी कार्य हो रहा है। सकारात्मक सोच हमें कोरोना पर जीत दिलाएगीl
Comments