गोरखपुर में दूर हुई ऑक्सीजन गैस की किल्लत, उत्तराखंड से टैंकर में लाया गया लिक्विड

उत्तराखंड के काशीपुर से बुधवार की सुबह पहुंचा लिक्विड ऑक्सीजन गैस टैंकर

 

गोरखपुर। मंगलवार सुबह से ऑक्सीजन गैस की एकाएक शुरू हुई किल्लत बुधवार सुबह को दूर हो गई। उत्तराखंड के काशीपुर से 15000 लीटर लिक्विड ऑक्सीजन गैस लेकर टैंकर गोरखपुर बुधवार की सुबह पहुंच गया। इसके साथ ही ऑक्सीजन गैस की रिफिलिंग शुरू हो गई।
गोरखपुर में तीन ऑक्सीजन प्लांटो में ऑक्सीजन गैस की फीलिंग होती है। इनमें से मोदी केमिकल्स के एक प्लांट में हवा से ऑक्सीजन गैस तैयार होती है। वही दूसरे प्लांट में क्रायोजेनिक ऑक्सीजन गैस टैंकर के जरिए ऑक्सीजन गैस मंगा कर उसकी फिलिंग की जाती है।
आरके ऑक्सीजन में भी टैंकर के जरिए लिक्विड ऑक्सीजन गैस मंगा कर रिफिलिंग होती है। मंगलवार सुबह दोनों ऑक्सीजन प्लांट में लिक्विड ऑक्सीजन गैस खत्म हो जाने की वजह से रिफिलिंग बंद हो गई थी।
बुधवार सुबह-सुबह उत्तराखंड के काशीपुर से लिक्विड ऑक्सीजन गैस को लेकर टैंकर के आ जाने के बाद ऑक्सीजन गैस की किल्लत दूर हो गई। मोदी केमिकल्स के निदेशक प्रवीण मोदी ने बताया कि बुधवार बिल्कुल सुबह टैंकर पहुंच गया, इसके बाद लिक्विड ऑक्सीजन गैस की रिफिलिंग शुरू कर दी गई है।
वही प्रशासन के निर्देश के अनुसार, 5000 लीटर लिक्विड ऑक्सीजन गैस आरके ऑक्सीजन को दी गई है। टैंकर में कुल 15000 लीटर लिक्विड ऑक्सीजन गैस आई थी। एक और टैंकर लिक्विड ऑक्सीजन गैस लेकर काशीपुर प्लांट से गोरखपुर के लिए निकल चुका है। ऐसे में आने वाले समय में ऑक्सीजन गैस की किसी भी तरह की किल्लत की कोई आशंका नहीं है।

Comments