पांच दिनों तक बंद रहेगी सर्राफा मंडी

 28 तक सर्राफा बाजार बंद करने का निर्णय : पंकज गोयल

गोरखपुर सर्राफा मंडल ने कोरोना चैन तोड़ने के लिए कहा बंदी जरूरी

गोरखपुर। महामारी की चैन को तोड़ने के प्रयास में गोरखपुर के सर्राफा व्यवसायियों ने पांच दिन तक अपनी दुकानें बंद करने का फैसला लिया है। गोरखपुर सर्राफ व्यापार मंडल की ओर से 28 अप्रैल 2021 बुधवार तक सर्राफा व्यवसाय को बंद करने का निर्णय लिया गया है। हाल्सीगंज स्थित सर्राफा भवन में एक प्रेस वार्ता के दौरान सर्राफा मंडल के अध्यक्ष पंकज गोयल ने कहा कि करोना महामारी को देखते हुए सर्राफा मंडल ने निर्णय लिया है कि सोम -मंगल -बुध यानी 26 अप्रैल से 28 अप्रैल तक हम सभी सर्राफा व्यवसाई अपनी-अपनी दुकानें बंद कर इस महामारी की चैन को तोड़ने का प्रयास करेंगे। उन्होंने इस दौरान अन्य व्यवसायियों से अनुरोध किया की सर्राफा मंडल की तर्ज पर आप सभी भी अपनी व्यवसाय को कुछ दिन बंद कर कोरोना महामारी की चैन तोड़ने में शासन प्रशासन सहयोग करें। अध्यक्ष ने कहा कि इस तरह की बंदी से हम कई लोगों की जिंदगियां बचा सकते हैं। 

दो दिन शनिवार और रविवार को लाक डाउन और सोमवार से बुधवार सर्राफा मंडल की ओर से बंदी का निर्णय लिया गया है। इस तरह सर्राफा बाजार कुल पांच दिनों तक लगातार रहेंगी। 

Comments