बच्चों ने सुनाया पाठ-कीर्तन, हुए पुरस्कृत

गुरूद्वारा जटाशंकर में खालसा साजना दिवस वैसाखी पर्व का शुभारंभ


गोरखपुर। सिख धर्म का स्थापना यानि खालसा साजना दिवस वैसाखी पर्व का शुभारंभ रविवार को महानगर के प्रमुख गुरुद्वारा जटाशंकर में श्री अखंड पाठ साहिब के प्रारंभ से हुआ।

इस अवसर पर बच्चों की धार्मिक प्रतियोगिता श्रद्धा व आकर्षण का केंद्र रही, प्रतियोगी बच्चों को गुरूद्वारा प्रबंध समिति द्वारा पुरस्कृत भी किया गया।

कार्यक्रम में दो दर्जन बालक-बालिकाओं ने कविता, कीर्तन, गुरूवाणी पाठ और सिख इतिहास पर लेक्चर सुनाकर अपने धार्मिक ज्ञान का प्रमाण प्रस्तुत किया। श्रद्धालु बच्चों की प्रस्तुतियों पर जैकारे लगाकर उत्साहवर्धन करते रहे।

इस मौके पर गुरुद्वारा जटाशंकर के अध्यक्ष सरदार जसपाल सिंह ने बताया कि 13 अप्रैल को खालसा साजना दिवस गुरूद्वारा जटाशंकर में बेहद सादगी से मनाया जाएगा। जिसकी शुरुआत 11 अप्रैल को सुबह 9 बजे श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के अखंड पाठ से हो गई है। 13 अप्रैल को वैसाखी पर्व सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक कीर्तन सत्संग के बीच मनाया जाएगा, फिर श्रद्धालुओं में पैकेट में लंगर प्रसाद भेंट होगा।

उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी के सदस्य जगनैन सिंह नीटू ने बताया कि वैसाखी पर्व कार्यक्रम के दौरान कोरोना गाइड लाइन्स का पूर्ण पालन किया जाएगा कोरोना के मद्देनजर शासन द्वारा 18 अप्रैल तक रात्रि 9 से सुबह 6 बजे तक निर्देशित लाकडाउन को देखते हुए वैसाखी पर्व के पूर्व निर्धारित रात्रि के सभी कार्यक्रम निरस्त करने का निर्णय गुरूद्वारा समिति ने सर्वसम्मति से लिया है। कार्यक्रम में जसपाल सिंह, जगनैन सिंह नीटू, चरनप्रीत सिंह मोंटू, गगन सहगल, रविंदर पाल सिंह, गुरमीत कोर, साखी कौर, रूपा कौर, जगदीप सिंह, मंजीत कौर, सुप्रीत कौर, राजिंदर सिंह, बलबीर सिंह, अमरजीत सिंह राठी, हरप्रीत सिंह, त्रिलोचन सिंह, राजबीर कौर, परमिंदर सिंह रोबिन, मुकेश जी, सोनू सिंह, जसपाल सिंह लक्की, शिवकुमार जी, हर्ष सिंह, सतनाम कौर सहित तमाम लोग शामिल रहे।

Comments