सीएम योगी के स्वास्थ्य लाभ के लिए किया अखंडपाठ व महाआरती

 

गोरखपुर। कोरोना संक्रमित हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए शनिवार को कालीबाड़ी के महंत रविंद्र दास ने दुर्गा स्तुति पाठ के साथ ही महा आरती पूजन किया। रेती चौक स्थित संकटमोचन कालीबाड़ी मंदिर में शनिवार को दुर्गा स्तुति के साथ महा आरती पूजन किया गया। कालीबाड़ी के महंत रविंद्र दास द्वारा चैत्र रामनवमी पर अखंड ज्योति स्थापित कर दुर्गा स्तुति पाठ किया जा रहा है। महंत रविंद्र दास वर्ष के दोनों नवरात्रि में नौ दिवस व्रत रहते हुए पाठ करते हैं। लेकिन इस बार यहां पर मां भगवती की विशेष पूजा अर्चना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की स्वास्थ्य लाभ के लिए किया जा रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री व गोरक्षपीठ के मुखिया योगी आदित्यनाथ महाराज के स्वास्थ्य लाभ के लिए विगत कई दिनों से दुर्गा स्तुति पाठ वह आरती पूजन किया जा रहा है।



बता दें कि कुछ दिन पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का कोरोना से संक्रमित होने की खबर आने के बाद ही महंत रविदास ने नवमी पूजन के दौरान अखंड ज्योति प्रज्वलित कर दुर्गा स्तुति का विशेष पाठ के साथ शक्ति स्वरूपा मां भगवती से गोरक्ष पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ की स्वास्थ्य लाभ की कामना किया जा रहा है। इसी दौरान शनिवार को दुर्गा स्तुति पाठ के बाद आरती पूजन किया गया। 

महंत रविंद्र दास ने बताया कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज के स्वास्थ्य लाभ के साथ ही देश व दुनिया में आई इस महामारी से निजात के लिए यह पाठ व महाआरती का आयोजन किया जा रहा है जो मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य होने तरह निरंतर चलता रहेगा।

इस दौरान महंत रविंद्र दास, उपेंद्र मिश्रा, हरेंद्र तिवारी, दीपक पांडेय, मंजीत श्रीवास्तव सिप्पू, चंदन अग्रवाल, वैवभ अग्रहरी, अमरदीप गुप्ता, शीतल मिश्रा आदि लोग शामिल थे।

Comments