जुकाम-बुखार नहीं, अब आ रहे हैं कोरोना के नए लक्षण

जुकाम-बुखार नहीं, अब आ रहे हैं कोरोना के नए लक्षण, जानिए क्या कहते हैं डॉक्टर


कोरोना वायरस के दोबारा से बढ़ते मामलों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। अक्टूबर में जहां ऐसा लग रहा था कि देश ने कोरोना से जंग जीत ली है, वहीं अब वायरस फिर से भारी पड़ता दिख रहा है। देश में कोविड के नए स्ट्रेनों के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। इन सब के बीच चिंता की बात यह भी है कि कई लोगों में सामान्य बीमारियों के साथ भी कोरोना टेस्ट का रिपोर्ट पॉजिटिव आ रहा है। इसका मतलब यह है कि जुकाम-बुखार, सांस लेने में तकलीफ के अलावा कई अन्य स्वास्थ्य संबंधी स्थितियां भी कोविड का संकेत हो सकती हैं।

आगे की स्लाइडों में कोविड के नए स्ट्रेन के साथ लक्षणों में देखे जा रहे बदलावों के बारे में विशेषज्ञों की राय जानेंगे। इससे पहले जान लेते हैं कि किन-किन बीमारियों की स्थिति में भी कोविड के पॉजिटिव रिपोर्ट देखे जा गए हैं।

एक अंग्रेजी अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक 62 वर्षीय डायबिटिक रोगी को अचानक से भूख न लगने और कमजोरी का अनुभव होना शुरू हुआ। कुछ लक्षणों को देखते हुए डॉक्टरों ने पीलिया और टॉयफाइड टेस्ट कराने को कहा। दोनों टेस्ट निगेटिव आने के बाद जब रोगी ने कोविड-19 टेस्ट कराया तो उसका रिपोर्ट पॉजिटिव आया है।

ऐसे ही एक अन्य मामले में डायरिया और पेट में दर्द से परेशान 27 वर्षीय युवक का कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है। दूसरी ओर एक मामले में 43 वर्षीय व्यक्ति को लगातार हिचकी आ रही थी, टेस्ट में उसे भी डॉक्टरों ने कोरोना से संक्रमित पाया है। इस तरह के मामलों ने लोगों को संकट में डाल दिया है कि आखिर अब किस आधार पर यह समझा जाए कि आप कोरोना से संक्रमित हैं या नहीं?

क्या बदल गए हैं कोरोना के लक्षण?

कोविड के बदलते लक्षणों के बारे में मध्यप्रदेश के इंदौर में कोविड कॉटैक्ट ट्रैकिंग प्रभारी डॉ अनिल डोंगरे ने एक बातचीत के दौरान हमें बताया कि सितंबर-अक्टूबर तक आमतौर पर जुकाम-बुखार, सांस लेने में तकलीफ, स्वाद और सुगंध चले जाने को कोविड-19 का संभावित लक्षण माना जा रहा था। अब चूंकि कोविड के नए स्ट्रेनों के मामले बढ़ रहे है, ऐसे में इससे संबंधित लक्षणों में भी बदलाव देखे जा रहे हैं।

कौन-कौन से लक्षण हो सकते हैं संक्रमण के संकेत?

डॉ अनिल के मुताबिक थकान-कमजोरी, शरीर में दर्द, उल्टी और डायरिया जैसी बीमारियों के साथ भी लोगों के कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आ रहे हैं। अब लोगों को सांस लेने और स्वाद और सुगंध चले जाने की दिक्कत काफी देर में महसूस हो रही है। ऐसे में यदि आपको शरीर में कुछ भी असामान्य महसूस होता है तो सुरक्षा के तौर पर कोरोना का टेस्ट कर लेना चाहिए। 


किन बातों का रखना होगा ध्यान

डॉ अनिल बताते हैं कि अगर जल्दी ही पता चल जाता है कि आप संक्रमित हैं तो सामान्य तौर पर आराम करने से भी लाभ मिल जाता है। चूंकि वायरस अपने समय पर ही शरीर से जाता है ऐसे में अगर थोड़ा अच्छा महसूस होने भी लगे तो भी लापरवाही न बरतें। लोगों के लिए टेस्ट कराना बेहद जरूरी है, टेस्ट न करा के आप अपने साथ दूसरों की जान को भी जोखिम में डालते हैं।


क्या बचाव किए जाएं?
कोविड रोगियों को किन बचावों की जरूरत होती है, इस बारे में डॉ अनिल का कहना है कि सरकार ने जो भी तरीके बताएं हैं उनका जरूर पालन करें, जैसे मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग आदि। इसके अलावा यदि आप कोरोना से संक्रमित हैं तो घर पर ही रहें, अधिक मात्रा में तरल पदार्थों का सेवन करें। प्रोटीन और अन्य पौष्टिक आहारों का सेवन थोड़ी-थोड़ी देर पर करते रहें।

Comments