गोरखपुर सहित पूरे यूपी में अब शनि, रवि और सोमवार को लगेगा लॉकडाउन, उत्तर प्रदेश में कोरोना से बेकाबू होते हालात को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार ने सप्ताहांत लॉकडाउन एक दिन और बढ़ा दिया है।
अब पूरे प्रदेश में शुक्रवार शाम आठ बजे से मंगलवार सुबह सात बजे तक बंदी रहेगी। बता दें कि पहले जारी किए गए आदेश के मुताबिक ही सारे निमय कानून होंगे।
बीते बुधवार को गोरखपुर में 1263 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। वहीं 16 संक्रमितों की मौत हो गई है। इनमें से 11 गोरखपुर और बाकी आसपास के जिलों के थे। वहीं 1263 संक्रमितों में 673 शहरी और 492 ग्रामीण इलाकों के केस हैं। अब जिले में 39403 केस कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। 434 की जान जा चुकी है। 29186 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 9783 सक्रिय मरीज हैं।
Comments