बिल गेट्स की संस्था करेगी कोविड अस्पताल का संचालन, 100 बेड का बनेगा कोविड वार्ड

100 बेड का अस्पताल स्पोर्ट्स कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल में होगा संचालित, बिल गेट्स की संस्था बीएमजीएफ की पहल

गोरखपुर। बिल गेट्स की संस्था, बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन (बीएमजीएफ) ने गोरखपुर में कोविड अस्पताल संचालन के लिए प्रस्ताव दिया है। अस्पताल में मरीजों के लिए 100 बेड के इंतजाम किए जाएंगे। उन्हें अत्याधुनिक तकनीक से भी लैस किया जाएगा।
बेड की कमी के बीच परेशान हो रहे कोविड मरीजों के लिए यह खबर राहत देने वाली है कि शहर में जल्द ही 100 बेड का एक नया अस्थायी कोविड अस्पताल संचालित होने लगेगा।  इसके लिए जिला प्रशासन की तरफ से वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल में इसकी व्यवस्था की जा रही है।
शासन से अनुमोदन पत्र भी जल्द मिल जाने की उम्मीद है। डीएम के. विजयेंद्र पांडियन ने बताया कि बीएमजीएफ द्वारा 100 बेड का अस्पताल संचालित करने का प्रस्ताव है। इस संबंध में बातचीत चल रही है। प्रस्ताव को मौखिक मंजूरी भी मिल चुकी है। ऑक्सीजन की व्यवस्था स्थानीय स्तर पर की जाएगी। ऑक्सीजन के लिए पाइपलाइन बिछाने का काम भी शुरू हो गया है।
डीएम ने बताया कि ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। वर्तमान में जिले को एक टैंकर अतिरिक्त लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) मिलने लगी है। इससे गोरखपुर के रिफिलिंग प्लांटों को तो राहत मिली ही है, संतकबीरनगर व महराजगंज के एक-एक प्लांट को भी लिक्विड ऑक्सीजन दी जा रही है।

Comments