100 बेड का कोविड अस्पताल मई से शुरू : जिलाधिकारी

- पहले चरण में 25 वेल्टीनेटर, 50 बेड आईसीयू व 50 बेड आक्सीजन कंसंट्रेटर

गोरखपुर/बड़हलगंज। स्थानीय ब्लाक के खड़ेसरी गांव में स्थित होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज में आगामी 26 मई से 100 बेड के कोविड अस्पताल का शुभारंभ कर दिया जाएगा। जिसके लिए सभी तैयारियां की जा रही हैं। आक्सीजन प्लांट के लिए पाईप लाईन का बिछना शुरू हो गया है। यह बातें शहीद राजा हरिप्रसाद मल्ल राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कालेज में स्थिति का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी के. विजयेंद्र पांडियन ने कही। कहा कि पहले 26 मई से 100 बेड के अस्पताल का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। जिसके लिए 50 बेड आईसीयू व 50 बेड आक्सीजन कंसंट्रेटर की शुरुआत की जा रही है। पहले चरण में अलग से 25 वेल्टीनेटर की व्यवस्था भी की जा रही है। वहीं प्रतिदिन 150 आक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की जा रही है। अस्पताल में प्रथम चरण में 15 डाक्टरों की तैनाती की जाएगी। जिसके लिए रविवार से बीआरडी मेडिकल कालेज के सिनियर प्रो. डा. राजकिशोर की देखरेख में चिकित्सकों व कर्मचारियों को कोविड की ट्रेनिंग दी जाएगी। अस्पताल में हर दो बेड पर एक नर्स, हर चार बेड पर एक वार्डव्वाय, हर दस बेड पर एक स्वीपर की तैनाती की जाएगी। 

गोला, उरूवा व गगहा में भी बनेगा कोविड अस्पताल।

जिलाधिकारी ने बताया कि गोला, उरूवा व गगहा स्वास्थ्य केंद्र पर 50-50 बेड का एल वन लेवल का कोविड अस्पताल जल्द ही बनाया जाएगा। जिसके लिए तैयारी की जा रही है।

वहीं अस्पताल में मरीजों के ईलाज के लिए मरीज के साथ रहने वाले को भोजन की व्यवस्था भी निश्शुल्क की जाएगी। अस्पताल में एक्सरे पैथालाजी आदि की व्यवस्था की जाएगी। जिससे मरीजों की जांच की जा सके। पीएएवी आक्सीजन प्लांट गुजरात से चल दिया जाएगा। दो जून तक अस्पताल में पहुंच जाने की संभावना है। दो एंबुलेंस की भी व्यवस्था की जाएगी। वहीं सीएचसी अधीक्षक डा. वीके राय से मास्क, सैनिटाइजर, पीपीई किट, दवा आदि के आवश्यकता के बारे में कहा। मौके पर उपस्थित एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु ने क्षेत्राधिकारी अंजनी कुमार पांडेय को अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस चौकी स्थापित करने को कहा।

इसके बाद अधिकारियों ने आगामी 26 मई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संभावित मेडिकल कालेज दौरे को लेकर हेलीपैड बनाने के लिए रामजानकी मार्ग पर जगह का भी निरीक्षण किया। इस दौरान पूर्व मंत्री राजेश त्रिपाठी ने जिलाधिकारी को खड़ेसरी-मुजौना बांध के कमजोर होने की बात कही। जिस पर उन्होंने मौके पर उपस्थित सीडीओ इंद्रजीत सिंह से मनरेगा से बांध के मरम्मत कराने का निर्देश दिया। वहीं आक्सीजन पाईपलाईन का काम कर रहे आरक्यू हेल्थकेयर के कर्मचारियों से जल्द काम पूरा करने का निर्देश दिया। एसडीएम राजेंद्र बहादुर, सीओ अंजनी कुमार पांडेय, बीडीओ अनिल सिंह, डा. चंद्रशेखर गुप्ता, डा. राकेश गुप्ता, भाजपा नेता राजीव पांडेय, महेश उमर, गुड्डू मिश्र, प्रणव द्विवेदी, ईओ अविनाश मल्ल, आचार्य वेदप्रकाश त्रिपाठी, ललकू यादव, डा. कृष्णकांत सिंह, डा. काशीनाथ पांडेय, डा. जितेंद्र वर्मा, डा. अनिश अहमद, डा. अजय शुक्ल, गौरव शाही मौजूद रहे।

Comments