सर्व भाषा ट्रस्ट द्वारा मैनावती देवी के स्मृति में लोक कलाकार को प्रतिवर्ष देगा 11 हजार का पुरस्कार

गोरखपुर। लोक गायिका स्वर्गीय श्रीमती मैनावती देवी श्रीवास्तव के जयंती पर शनिवार को एक वेबीनार आयोजित किया गया। जिसमें देश के विभिन्न स्थानों से भोजपुरी विद्वान उपस्थित होकर उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।

सर्व भाषा ट्रस्ट के संयोजक कृष्ण मोहन पांडेय ने कहा लोक परंपरा के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए प्रतिवर्ष किसी गायक / गायिका को जो अपनी लोक परम्परा के गीतों को गा रहा है उन्हें सर्व भाषा ट्रस्ट दिल्ली की ओर से  ₹11000 नकद एवं मैनावती देवी लोक कला सम्मान प्रदान किया जाएगा। अचीवर्स जंक्शन के निदेशक, फ़िल्म समीक्षक,एवं भोजपुरी मंचों के संचालक मनोज भावुक ने कहा मैनावती जी के लोकगीतों रचनाओ की एक प्रस्तुति आजके चर्चित गायक /गायिका द्वारा कराया जाय जिससे उनके गीत जन जन तक पहुंच सके । आकाशवाणी लखनऊ के सेवानिवृत्त कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रफुल्ल त्रिपाठी ने मैनावती जी के कृतित्व व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मैनावती जी एक कर्मठ महिला थी और आकाशवाणी की सर्वप्रथम गायिका के रूप में उन्होंने अपना नाम दर्ज कराया था देवरिया से डॉ सुरेश त्रिपाठी ने मैनावती जी को लोक परंपरा का संवाहक बताया बताते हुए कहा कि वह जितनी अच्छी रचनाकार थी उतनी ही अच्छी गायिका भी थी गोरखपुर से डॉक्टर शरद मणि त्रिपाठी ने कहा हम लोगों ने साथ में मिलकर काफी काम किया है उनकी यादें हमेशा हमलोगों को प्रेरणा का काम करती है। नई दिल्ली से जे पी द्विवेदी ने कहा कि मैनावती जी के अप्रकाशित सभी रचनाओं का एक समग्र प्रकाशन होना चाहिए जिसके लिये  हम लोग  तत्पर है  कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवा निवृत्त जिला जज सुधीर चन्द्र श्रीवास्तव ने किया तथा कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन उनके पुत्र एवं संगीत नाटक अकैडमी उत्तर प्रदेश के सदस्य लोक गायक राकेश श्रीवास्तव ने किया।


Comments