गोरखपुर, लखनऊ समेत 14 जिलों को कोरोना कर्फ्यू से कोई राहत नहीं

 

गोरखपुर में अभी भी एक्टिव केस 1402 

प्रदेश के छह और जिलों को कोरोना कर्फ्यू से राहत, कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या 600 से कम हुई

प्रदेश के बिजनौर, मुरादाबाद, देवरिया, बागपत, प्रयागराज और सोनभद्र में भी कोरोना के मामलों की संख्या 600 से कम हो गई है। अत: इन जिलों को भी दिन के कर्फ्यू से मुक्त कर दिया गया है। जबकि गोरखपुर समेत 14 जिलों को अभी कोरोना कर्फ्यू से कोई राहत नहीं।

गोरखपुर। जिले में कोरोना के अधिक केस के कारण लॉक डाउन जारी रहेगी। सोमवार की देर शाम को मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सुधाकर पाण्डेय ने बताया कि 24 घंटे में मिले 32 पॉजिटिव केस जो आज तक की सबसे कम केस है। इसके बावजूद अभी भी जिले में 1402 एक्टिव केस है। जबकि आज चार संक्रमितों की मौत हो गई। अब तक कोरोना से हुए मौतों की संख्या कुल 703 पहुंच गई है। इसी तरह कुल संक्रमितों की संख्या 58969 है, जबकि इनमें से 56864 पूरी तरह स्वास्थ्य हो चुके हैं। इसके बावजूद अभी भी जिले में एक्टिव केस की संख्या 1402 है।

जबकि आज प्रदेश के छह और जिलों को कोरोना कर्फ्यू से राहत दी गई है। इन जिलों में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 600 से कम हो गई है। इसके तहत अब बिजनौर, मुरादाबाद, देवरिया, बागपत, प्रयागराज और सोनभद्र को कोरोना कर्फ्यू से राहत दी गई है। सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ टीम-9 की बैठक में ये निर्णय लिया गया।

जबकि गोरखपुर, मेरठ, लखनऊ, सहारनपुर, वाराणसी, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, बरेली, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, झांसी, लखीमपुर खीरी, जौनपुर एवं गाजीपुर में संक्रमितों की संख्या अधिक होने से फिलहाल कोई छूट नहीं दी गई है।

बता दें कि एक जून से प्रदेश के उन जिलों में दिन का कर्फ्यू हटा लिया गया है जहां पर कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 600 से कम है। इसके अलावा, बाकी सभी जिलों में रात्रि कर्फ्यू शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक जारी रहेगा। इस नियम के तहत अब प्रदेश के 61 जिलों को दिन के कर्फ्यू से मुक्त कर दिया गया है।

Comments