अखिलेश यादव ने किया था 'भाजपा की वैक्सीन' का विरोध, अब रिश्तेदारों ने लगवाया कोविड-19 का टीका

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के रिश्तेदारों ने कोरोना वायरस का टीका लगवाया है। सपा के पूर्व अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव की बहन कमला देवी और उनके पति डॉ. अनंत सिंह ने एटा के जिला अस्पताल में वैक्सीन की पहली डोज ली।  

एटा। जिला कोविड-19 टीकाकरण केंद्र के प्रभारी डॉ अशोक ने कहा, 'डॉ. अनंत और उनकी पत्नी कमला टीकाकरण के लिए मंगलवार दोपहर 3 बजे आए। टीका लगाने के बाद उन्हें कुछ समय के लिए निगरानी में रखा गया था। दोनों ही वरिष्ठ नागरिक की श्रेणी में आते हैं।' पार्टी नेता अनुराग भदौरिया ने कहा कि अखिलेश टीके के खिलाफ नहीं है बल्कि वे इसके भाजपाईकरण करने के खिलाफ हैं।

भदौरिया ने कहा, 'हमें हमारे वैज्ञानिकों द्वारा बनाए गए टीके पर पूरा विश्वास है। टीका लेना या न लेना किसी व्यक्ति का निजी फैसला है। हम किसी व्यक्ति तो ये नहीं बोल सकते हैं कि उन्हें टीका लगवाना चाहिए या नहीं।' बता दें कि जनवरी में जब टीकाकरण का ड्राय रन किया जा रहा था तब अखिलेश ने कहा था कि वह कोरोना वायरस का टीका नहीं लगवाएंगे क्योंकि बीजेपी सरकार पर भरोसा नहीं किया जा सकता। 

अखिलेश ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था, 'मैं इस समय कोविड-19 का टीका नहीं लगवाउंगा, वो भी भारतीय जनता पार्टी का। मैं भाजपा की वैक्सीन पर कैसे विश्वास कर सकता हूं? जब हमारी सरकार बनेगी तब हर किसी को मुफ्त टीका दिया जाएगा। हम भाजपा की वैक्सीन नहीं ले सकते हैं।'

हालांकि विवाद के बाद उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि उन्हें वैज्ञानिकों की काबिलियत पर पूरा विश्वास है लेकिन वे भाजपा की राजनीतिक वैक्सीन नहीं ले सकते हैं। गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग के लिए 16 जनवरी से राष्ट्रव्यापी टीकाकरण की शुरुआत हुई थी। पहले चरण में फ्रंटलाइन और हेल्थ वर्कर्स को प्राथमिकता दी गई थी। एक मार्च से वैक्सीनेशन के दूसरे चरण की शुरुआत हुई है। इसमें 60 साल से ज्यादा उम्र के और गंभीर बीमारियों से पीड़ित 45 से 59 साल के व्यक्तियों को टीका लगाया जा रहा है।

Comments