गोरखपुर समेत यूपी में कोरोना के मामले घट रहे हैं। बीते 24 घंटे में प्रदेश में सिर्फ 2287 कोरोना के नए मरीज मिले हैं।

गोरखपुर में कोरोना से आठ की मौत,53 नये मरीज मिले

गोरखपुर। शनिवार को कोरोना संक्रमण के नमूनों की जांच में 53 लोग पाजिटिव आए 24 संक्रमित शहर के हैं। ग्रामीण क्षेत्र 27 व अन्य स्थानों के 2 मरीज मिले। 24 घंटे में 8 मरीज़ो की हुई मृत्यु।

यूपी: बीते 24 घंटे में कोरोना के 2287 नए मरीज मिले, अब तक प्रदेश में 20 हजार मौतें

लखनऊ। यूपी में कोरोना संक्रमण तेज रफ्तार से घट रहा है। बीते 24 घंटे में 2287 कोरोना के नए मरीज मिले हैं जबकि 157 मौतें हुई हैं। बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण से अब तक 20,208 मौतें हो चुकी हैं। पिछले 24 घंटे में 7902 मरीज कोरोना से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।

प्रदेश में वर्तमान में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 46,201 है। इनमें से 26,187 लोग होम आइसोलेशन में उपचाराधीन हैं। 16 लाख 21 हजार 743 प्रदेशवासियों ने अब तक कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर आरोग्यता प्राप्त की है।

बीते 24 घंटों में 3,30,289 सैम्पल की टेस्टिंग की गई है, इसमें 1,54,000 टेस्ट आरटीपीसीआर माध्यम से किए गए हैं। इस तरह अब तक उत्तर प्रदेश में 04 करोड़ 87 लाख 56 हजार 628 कोविड सैम्पल टेस्ट किए गए हैं। इतनी टेस्टिंग करने वाला उत्तर प्रदेश अकेला राज्य है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि टीकाकरण, कोविड से बचाव का सुरक्षा कवर है। केंद्र और प्रदेश सरकार सभी नागरिकों को यह सुरक्षा कवर यथाशीघ्र प्रदान करने के लिए नियोजित प्रयास कर रही है। टीकाकरण की प्रक्रिया तेजी से चल रही
है। अब तक 34 लाख 24 हजार 355 लोगों ने वैक्सीन की दोनों डोज प्राप्त कर ली है। जबकि 01 करोड़ 42 लाख 43 हजार 355 लोगों ने टीके का पहला डोज प्रॉप्त कर लिया है। इस तरह, कुल 01 करोड़ 76 लाख 67 हजार 710 लोगों को वैक्सीन का कवर मिल चुका है। 18 से 44 आयु वर्ग के 18 लाख 22 हजार 374 लोगों ने अब तक टीका कवर प्राप्त कर लिया है।


एक जून से सभी 75 जिलों में 18 से 44 आयु वर्ग का टीकाकरण किया जाएगा। 12 वर्ष से कम आयु के बच्चों के अभिभावकों, न्यायिक सेवा, शिक्षकों, राज्य कर्मचारियों, बैंक कर्मियों और मीडिया प्रतिनिधियों के लिए विशेष बूथ बनाये जा रहे हैं। लक्ष्य के सापेक्ष हमारे पास पर्याप्त वैक्सीन की उपलब्धता है। राज्य सरकार, वैक्सीन निर्माता कम्पनियों से सतत संपर्क में रहे।

Comments