गोरखपुर में आज सबसे कम संक्रमित पाए गए हैं, 24 घंटे में कोरोना के 281 नए मामले मिले, एक महिला की मौत

गोरखपुर में सिजिन की सबसे कम 281 पॉजिटिव केस मिले 

जबकि कोरोना से एक 50 वर्षीय महिला की मौत हो गई

गोरखपुर। कोरोना महामारी की मार झेल रहे लोगों को आज राहत की खबर मिली। जिले में मंगलवार को मिले संक्रमितों की संख्या 281 रही है। बीआरडी मेडिकल कॉलेज में एक 50 वर्षीय महिला की मौत हो गई है। जबकि संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या 48820 है। इसके अलावा कोरोना से अब तक जांच में कुल 55385 लोग मिले हैं। जबकि संक्रमण से टोटल 576 लोग की मृत्यु हो चुकी है। आज जांच के दौरान 281 संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से शहरी क्षेत्र में 115 और ग्रामीण इलाकों से 132 व अन्य 34 मरीज मिले है। इसकी पुष्टि जिला चिकित्सात्धिकारीी डॉ सुधाकर पांडे ने की हैै। 

Comments