प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या एक लाख से कम हुई, 24 घंटे में मिले 6046 नए मरीज

यूपी में अब कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या एक लाख से कम हो गई है। वहीं, हर रोज पाए जाने वाले मरीजों की संख्या भी घट रही है।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलो की संख्या एक लाख से कम हो गई है। प्रदेश में इस समय कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 94,482 है।

वहीं, बीते 24 घंटे में 6046 कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं जबकि 17,540 लोग डिस्चार्ज होकर घर गए हैं। ये जानकारी प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने दी है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में 24 अप्रैल की तुलना में प्रतिदिन दर्ज़ किए जाने वाले मामलों में 84.2 प्रतिशत की कमी आई है।

पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 6,046 नए मामले सामने आए हैं और 17,540 लोग डिस्चार्ज हुए। 24 अप्रैल की तुलना में प्रतिदिन दर्ज़ किए जाने वाले मामलों में 84.2% की कमी आई है। राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 94,482 है : उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद

Comments