गोरखपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बड़ी गिरावट, 24 घंटे में 685 नए मरीज मिले

गोरखपुर समेत पूरे उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आना राहत की बात है। शनिवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक संक्रमितों की संख्या में लगातार कमी आ रही है।

गोरखपुर। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। शनिवार को कोरोना संक्रमण के नमूनों की जांच में 685 लोग पाजिटिव आए 286 संक्रमित शहर के हैं। ग्रामीण क्षेत्र 364 व अन्य 35/ मरीज मिले 24 घंटे में 05 की हुई मृत्यु जिले में अब मात्र 7148 सक्रिय मरीज हैं।

गोरखपुर में सोमवार से शनिवार तक प्रदेश में पॉजिटव मरीजों की संख्या:

सोमवार - 889

मंगलवार - 900

बुधवार - 415

गुरुवार - 780

शुक्रवार - 581

शनिवार - 685

शनिवार को जिले में 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के नमूनों की जांच में मिले 685 लोग संक्रमित पाए गए हैं। 

इसके साथ ही पांच संक्रमितों की मृत्यु हो गई। टोटल मरने वालों की संख्या अब 564 हो गई है। अब तक कुल 53932 संक्रमित हो चुके हैं। जबकि 46220 लोग ठीक हो कर घर जा चुके हैं। जबकि जिले में अब 7148 सक्रिय मरीज ही है।

तो वहीं प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 12547 नए मरीज मिले हैं जबकि 281 लोगों की मौत हुई है।

वहीं, 28404 संक्रमित अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर गए हैं। बता दें कि प्रदेश में अभी तक 17238 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हो चुकी है।

प्रदेश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 177643 है।


सोमवार से शनिवार तक प्रदेश में पॉजिटव मरीजों की संख्या:

सोमवार को 21331

मंगलवार को 20463

बुधवार को 18125

गुरुवार को 17775

शुक्रवार को 15747

शनिवार को 12547 नए मरीज पाए गए हैं।

Comments