यूपी के सभी स्वास्थ्य कर्मियों को योगी सरकार का तोहफा, मानदेय में 25% की बढ़ोतरी

जल्द जारी होगा आदेश: यूपी के सभी स्वास्थ्य कर्मियों को योगी सरकार का तोहफा, मानदेय में 25% की बढ़ोतरी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अस्पतालों में सेवारत डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ को कोविड सेवा के दिवसों के लिए 25 फीसदी अतिरिक्त राशि दी जाएगी। अब प्रदेश में 6 मई को प्रात: 7 बजे तक आंशिक कोरोना कर्फ्यू प्रभावी रहेगा।

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 के विरुद्ध संघर्ष में और तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अस्पतालों में सेवारत डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ को कोविड सेवा के दिवसों के लिए 25 फीसदी अतिरिक्त राशि दी जाएगी। अब प्रदेश में 6 मई को प्रात: 7 बजे तक आंशिक कोरोना कर्फ्यू प्रभावी रहेगा।

मुख्यमंत्री वर्चुअल माध्यम से एक उच्चस्तरीय बैठक में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में बताया गया कि पिछले 24 घंटे के दौरान 2,29,440 जांच की गईं। 1,29,000 से अधिक आरटीपीसीआर टेस्ट किए गए। विगत दिवस कोरोना संक्रमण के 29,192 नए मामले आए हैं, जबकि 38,687 व्यक्ति डिस्चार्ज किए गए। राज्य में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 2,85,832 रह गई है।

उन्होंने ज्यादा से ज्यादा एंटीजन टेस्ट करने के लिए पर्याप्त संख्या में किट की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। ग्रामीण इलाकों में अभियान के दौरान शहरी क्षेत्रों में कोरोना टेस्टिंग का कार्य भी चलता रहे।

मुख्यमंत्री ने चिकित्सा शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग को राज्यस्तर पर विशेषज्ञों की सलाहकार समिति गठित किए जाने के निर्देश दिए। समिति के विशेषज्ञ संक्रमण से बचाव के उपायों को विभिन्न मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से व्यापक स्तर पर प्रचारित-प्रसारित कराएं। जिलास्तर पर भी इसी तरह विशेषज्ञों के पैनल का गठन किए जाने के निर्देश दिए।  

मुख्यमंत्री ने निर्देशित किया कि अब प्रदेश में 6 मई को प्रात: 7 बजे तक आंशिक कोरोना कर्फ्यू प्रभावी रहेगा। इस दौरान आवश्यक सेवाएं संचालित होती रहेंगी। दवा और सब्जी की दुकानें खुली रहेंगी। डोर स्टेप डिलीवरी व्यवस्था को प्रोत्साहित किया जाए।

प्रदेश के अंदर ही संचालित हो रही बस संचालन में कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जाए। औद्योगिक संस्थानों और इकाइयों में कोविड हेल्पडेस्क व आवश्यकतानुसार कोविड केयर सेंटर स्थापित रहे। घर से काम अगर हो सकता हो, तो वर्क फ्रॉम होम को प्रोत्साहित किया जाए। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि रविवार को टीकाकरण कार्य जारी रखने का प्रयास किया जाए। ऐसी व्यवस्था बनाई जाए कि किसी भी जरूरतमंद को एंबुलेंस, बेड, ऑक्सीजन के लिए परेशान न होना पड़े। दवा और ऑक्सीजन के लिए अधिक धनराशि वसूलने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए।

उन्होंने बेहतर कोविड प्रबंधन के लिए जिलों में सेक्टर प्रणाली को और प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिए। होम आइसोलेशन में रह रहे जरूरतमंदों को ऑक्सीजन सुलभ कराने के लिए प्रभावी व्यवस्था बनाई जाए। प्रत्येक जिले में एक रीफिलर को होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए नामित किया जाए। मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि विगत दिवस प्रदेश में 736 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की रिकॉर्ड आपूर्ति हुई। राज्य के 61 जिलों में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना के प्रस्ताव भारत सरकार को उपलब्ध कराए गए हैं।


मुख्यमंत्री ने कहा कि खाद्यान्न वितरण और गेहूं क्रय की व्यवस्था को सुचारू ढंग से संचालित किया जाए। समीक्षा में चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग भी शामिल हुए।

Comments