इन 2 राशि के जातक हो जाएं सतर्क, जल्द आप पर शुरू होगी शनि की ढैय्या

शनि जब भी राशि बदलते हैं तो किसी पर शनि की साढ़े साती तो किसी पर शनि की ढैय्या शुरू हो जाती है।

वर्तमान समय में मिथुन और तुला वालों पर शनि की ढैय्या चल रही है लेकिन शनि के राशि परिवर्तन के साथ इन 2 राशियों पर शनि की ढैय्या आरंभ हो जाएगी।

ज्योतिषाचार्य पंडित भरत मिश्र, काशी विद्यापीठ

शनि ढैय्या: शनि का राशि परिवर्तन अगले साल यानी 29 अप्रैल साल 2022 में होने वाला है। जिससे कई राशि के जातकों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि शनि जब भी राशि बदलते हैं तो किसी पर शनि की साढ़े साती तो किसी पर शनि की ढैय्या शुरू हो जाती है। वहीं कईयों को इनके प्रकोप से मुक्ति मिलती है। जानिए अगले साल किन 2 राशियों पर शनि की ढैय्या शुरू हो जाएगी…

इन पर शुरू होगी शनि की ढैय्या: कर्क और वृश्चिक राशि वालों पर साल 2022 में 29 अप्रैल से शनि की ढैय्या शुरू हो जाएगी। जिससे दोनों ही राशि वालों को कई कष्टों का सामना करना पड़ेगा। लेकिन हर व्यक्ति के साथ ऐसा नहीं होगा। यदि आपकी कुंडली में शनि शुभ स्थिति में विराजमान हैं तो आपको शनि की ढैय्या के दौरान लाभ मिलेगा। लेकिन अगर शनि अशुभ स्थिति में हैं तो आपकी दिक्कतें बढ़ जाएंगी। शनि साढ़े साती की तरह ही शनि की ढैय्या भी काफी परेशान करती है।

हाथ की शनि रेखा बताती है कि पैसों को लेकर क्या रहेगी आपकी स्थिति

इन्हें मिलेगी शनि ढैय्या से मुक्ति: वहीं मिथुन और तुला जातकों पर से शनि की ढैय्या खत्म हो जाएगी। जिससे आपके अच्छे दिनों की शुरुआत होगी। शनि का प्रकोप आपके ऊपर से हटते ही आपके रुके हुए काम बनने लगेंगे। मानसिक तनाव कम होंगे। करियर में तरक्की के मार्ग खुलेंगे। स्वास्थ्य में सुधार आएगा। इस रत्न को धारण करने से धन-दौलत में होती है बढ़ोतरी, शुगर वालों के लिए भी ये लाभकारी माना जाता है। 

शनि ढैय्या के दौरान क्या करें और क्या न करें: शनि ढैय्या में जातक को हमेशा धैर्य से काम लेना चाहिए। इस दौरान किसी से भी वाद-विवाद करने से बचना चाहिए। इस दौरान प्रतिदिन सुबह में चिड़ियों को दाना और पानी देना चाहिए। किसी भी तरह के गलत कार्य से बचना चाहिए। जरूरतमंदों की सहायता करना चाहिए। विकलांगों की मदद करनी चाहिए। हर शनिवार काली उड़द की दाल, काले तिल, काले कपड़े आदि को गरीबों में बांटना चाहिए। शनिवार के दिन भोजन में काले नमक और काली मिर्च का प्रयोग करना चाहिए। इसके अलावा मीठी रोटी पर सरसों का तेल लगाकर काले कुत्ते को भी खिला सकते हैं। शनि की ढैय्या के समय मांस-मदिरा का सेवन तो बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। भाग्यशाली माने जाते हैं इस नक्षत्र में जन्में लोग, शनिदेव की भी रहती है कृपा; PM मोदी का भी नक्षत्र यही है।

Comments