अब गोरखपुर एम्स में भी होगा कोरोना मरीजों का इलाज, फिलहाल 30 बेड से पहल

गोरखपुर एम्स में होगा कोरोना मरीजों का इलाज, सांसद रवि किशन ने की थी पहल
गोरखपुर में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना मरीज, अस्पतालों में नहीं मिल रहे हैं बेड


गोरखपुर। गोरखपुरवासियों के लिए शनिवार को एक राहत भरी खबर मिली है। यहां एम्स में भी कोरोना संक्रमितों का इलाज किया जाएगा। सांसद रवि किशन के पहल पर केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने आदेश दिया है।
बता दें कि सांसद रवि किशन कई दिनों से गोरखपुर एम्स में कोरोना संक्रमितों को भर्ती कराने की मांग कर रहे थे। इसकी मांग उन्होंने केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से किया था। ऐसे में शनिवार को यह आदेश भी आ गया है।
फिलहाल गोरखपुर एम्स में कोरोना संक्रमितों के लिए 30 बेड है। इसे 100 बेड के अस्पताल में बद दिया जाएगा।  
 
रेलवे टिकट चेकिंग स्टॉफ को जल्द लगे वैक्सीन: रवि किशन
गोरखपुर शहर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद रवि किशन ने मांग की है, रेलवे टिकट चेकिंग स्टॉफ को वैक्सीन जल्द लगाई जाए। उन्होंने इस संबंध में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, रेलमंत्री पीयूष गोयल और पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक को भी पत्र लिखा है।
उन्होंने आग्रह किया है कि टिकट चेकिंग स्टॉफ को फ्रंटलाइन स्टाफ मानते हुए उन्हें सभी सुविधाएं दी जाएं। इधर, पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ (पीआरकेएस) ने 45 वर्ष से कम उम्र के टीटीई, गार्ड, ड्राइवर के टीकाकरण कराने की व्यवस्था की मांग की है।

Comments