50 वेंटिलेटर बेड आज पहुचेंगे मेडिकल कॉलेज, लोगो को मिलेगी थोड़ी राहत

गोरखपुर। जिले में सरकारी और निजी मिलाकर कुल 45 कोविड अस्पताल बनाए गए हैं। इन अस्पतालों में जैसे-तैसे ऑक्सिजन बेड तो मिल जा रहे थे, लेकिन वेंटिलेटर बेड की कमी से पेशेंट को एडमिट कराने में काफी दिक्कत हो रही थी। ऐसे में जिला प्रशासन ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज में वेंटिलेटर बेड बढ़ाने का फैसला लिया था। सहारनपुर से 50 वेंटिलेटर बेड मंगाए जा रहे हैं। अब बीआरडी मेडिकल कॉलेज में कुल 110 वेंटिलेटर बेड हो जाएंगे। बता दें अभी बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 60 वेंटिलेटर बेड हैं जो फुल हैं। गोरखपुर में सहारनपुर से बेड मंगाने की व्यवस्था की जा रही थी। इस सिलसिले में शनिवार की देर रात को सहारनपुर से तीन ट्रक बेड लेकर गोरखपुर के लिए रवाना हो चुके हैं। रविवार की देर रात तक गाड़ियां पहुंच जाएंगी।

Comments