जिला प्रशासन का दावा: यूपी के इस जिले की 521 ग्राम पंचायतें कोरोना संक्रमण मुक्त
आगरा में कोरोना वायरस की दूसरी लहर में संक्रमण की चपेट में 169 ग्राम पंचायतें आई हैं। जबकि 521 ग्राम पंचायतें संक्रमण से मुक्त हैं। प्रशासन ने इसकी सूची जारी की है
प्रशासन के अनुसार कोरोना की दूसरी लहर में जिले की 169 ग्राम पंचायतें संक्रमण की जद में आई हैं। इन गांवों में 15 मई तक 500 से अधिक कोरोना मरीज मिले थे। प्रशासन ने क्षेत्र में कुल संक्रमितों का ब्योरा सार्वजनिक नहीं किया है, लेकिन प्रभावित पंचायतों के आंकड़े जारी किए हैं।
प्रशासन की ओर से जारी सूची में अछनेरा, सैंया और फतेहपुर सीकरी ब्लॉक में सबसे ज्यादा 67 ग्राम पंचायत प्रभावित हैं। बाह में प्रशासन की रिपोर्ट के मुताबिक किसी गांव में कोई मरीज नहीं है। खेरागढ़ में चार और जगनेर में तीन गांव संक्रमण की चपेट में आ चुके।
जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने बताया कि प्रभावित गांवों में संक्रमण के नए मामलों में कमी आई है। संदिग्ध और लक्षण वाले मरीजों की जांच कराई जा रही है। 521 ग्राम पंचायत संक्रमण मुक्त हैं। वहां कोई मरीज नहीं मिला है।
विकास खंड पंचायतों की संख्या संक्रमित ग्राम पंचायत संक्रमण मुक्त ग्राम पंचायत
बिचपुरी 29 9 20
बरौली अहीर 55 15 40
अकोला 38 9 29
शमसाबाद 59 10 49
फतेहाबाद 70 5 65
बाह 50 0 50
पिनाहट 36 3 33
जैतपुर कलां 45 15 30
खंदौली 41 14 27
एत्मादपुर 47 15 32
अछनेरा 52 25 27
फतेहपुर सीकरी 56 21 35
खेरागढ़ 36 4 32
जगनेर 32 3 29
सैंया 44 21 23
Comments